New Delhi, 16 जुलाई . भारत में टेस्ला के आधिकारिक लॉन्च को ऑटो विशेषज्ञों ने Wednesday को देश के क्लीन मोबिलिटी फ्यूचर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया.
उद्योग जगत के दिग्गजों का मानना है कि टेस्ला के आगमन से न केवल उपभोक्ताओं को लाभ होगा, बल्कि भारत में ईवी इकोसिस्टम को भी नया रूप मिलेगा.
प्राइमस पार्टनर्स के ऑटो विशेषज्ञ निखिल ढाका ने कहा कि टेस्ला का आगमन भारत की सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़ है.
ढाका ने को बताया, “टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली कोई आम कार निर्माता कंपनी नहीं है. यह वैश्विक महत्वाकांक्षा, एडवांस टेक्नोलॉजी और पूरे ऑटो सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने का वादा लेकर आई है.”
हालांकि टेस्ला की कारों की कीमत एंट्री-लेवल लक्जरी सेगमेंट में होने की संभावना है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि कई भारतीय खरीदार अभी भी इस ब्रांड की ओर आकर्षित होंगे.
ढाका ने कहा, “टेस्ला की एक मजबूत ब्रांड अपील और तकनीकी लाभ है. कई खरीदार केवल टेस्ला खरीदने के लिए अपने बजट को 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं.”
इस बीच, Tuesday को कंपनी ने घोषणा की कि टेस्ला अब दिल्ली में एक नया शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी ने घोषणा की कि वह जल्द ही New Delhi में चार नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी.
कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, इनमें ईवी यूजर्स के लिए 16 सुपरचार्जर और 15 डेस्टिनेशन चार्जर शामिल होंगे. टेस्ला ने Tuesday को Mumbai में अपना पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ लॉन्च किया, जहां उसने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी, मॉडल वाई भी पेश की.
एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि उसकी योजना भारत में एक पूर्ण ईवी इकोसिस्टम बनाने की है. इसमें देश भर में शोरूम, सर्विस सेंटर, डिलीवरी हब, चार्जिंग पॉइंट, लॉजिस्टिक्स सुविधाएं और कार्यालय स्थान शामिल होंगे.
Mumbai में, टेस्ला पहले ही लोअर परेल, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), नवी Mumbai और ठाणे जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर चार प्रमुख चार्जिंग स्टेशनों की घोषणा कर चुकी है.
–
एसकेटी/
The post टेस्ला का भारत में प्रवेश ईवी परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार : ऑटो विशेषज्ञ first appeared on indias news.
You may also like
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
BAN vs SL: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की नाबाद 73 रनों की पारी और महेदी हसन की फिरकी से श्रीलंका को उसके घर में 8 विकेट से हराकर सीरीज़ की 2-1 से अपने नाम
आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य : विजय गोयल
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रधान प्रत्याशी के पक्ष में सुनाया फैसला, नामांकन रद्द के आदेश पर रोक
राहुल गांधी के पत्र से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा : विक्रम रंधावा