अहमदाबाद, 30 अप्रैल . अदाणी पावर ने बुधवार को नतीजों का ऐलान किया. वित्त वर्ष 25 में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसने 13,926 करोड़ रुपए का कंटिन्यूइंग प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) दर्ज किया है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 11,470 करोड़ रुपए था. इसमें सालाना आधार पर 21.4 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है.
कंपनी का कंटिन्यूइंग प्रॉफिट बिफोर टैक्स बढ़ने की वजह ईबीआईटीडीए और फाइनेंस लागत में कमी होना है.
अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में 56,473 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड कंटिन्यूइंग रेवेन्यू हासिल किया है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 50,960 करोड़ रुपए था. कंपनी का रेवेन्यू बढ़ने की वजह अधिक बिक्री वॉल्यूम होना है.
कंपनी ने कहा कि कंटिन्यूइंग रेवेन्यू में एकमुश्त मिली पूर्व की आय को शामिल नहीं किया गया है. वित्त वर्ष 25 में कंपनी का कंटिन्यूइंग ईबीआईटीडीए 14.8 प्रतिशत बढ़कर 21,575 करोड़ रुपए हो गया है.
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड कंटिन्यूइंग रेवेन्यू 5.3 प्रतिशत बढ़कर 14,522 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 13,787 करोड़ रुपए था.
जनवरी-मार्च अवधि में कंसोलिडेटेड कंटिन्यूइंग पीबीटी 3,248 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 3,464 करोड़ रुपए था.
वित्त वर्ष 25 कंपनी के लिए ऐतिहासिक रहा है. इस दौरान कंपनी ने 102.2 अरब यूनिट्स (बीयू) बिजली का उत्पादन किया है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 85.5 बीयू था. इसके साथ ही कंपनी की कंसोलिडेटेड बिजली बिक्री की मात्रा सालाना आधार पर 20.7 प्रतिशत बढ़कर 95.9 बीयू हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 79.4 बीयू थी.
अदाणी पावर लिमिटेड के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा, “कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अब तक का सबसे बेहतर ऑपरेशनल और वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है, जो अदाणी पोर्टफोलियो कंपनियों की ताकत और मजबूती को दर्शाता है. जैसे-जैसे हम क्षमता विस्तार के अगले चरण में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, हम अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को तेज करने और प्रमुख मापदंडों में अपने क्षेत्रीय नेतृत्व का विस्तार करने के लिए पूंजी और लागत दक्षता को प्राथमिकता दे रहे हैं.”
1,200 मेगावाट मोक्सी पावर जनरेशन लिमिटेड, 600 मेगावाट कोरबा पावर लिमिटेड और 500 मेगावाट अदाणी दहानू थर्मल पावर स्टेशन के अधिग्रहण के कारण कंसोलिडेटेड क्षमता वित्त वर्ष 24 में 15,250 मेगावाट से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 17,550 मेगावाट हो गई.
–
एबीएस/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Business Idea: ₹0000 से कम बजट में सेटअप कर दीजिए दो मशीन का, रोजाना होगी ₹3000 की कमाई/ 〥
Yuzvendra Chahal Claims Second IPL Hat-Trick, Dismantles CSK with Four Wickets in One Over
“करिश्मा मेरी है, बारात मत लाना, नहीं तो बना दूंगा श्मशान”, फिर जो हुआ… 〥
जातिगत जनगणना पर सरकार के फैसले को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बताया अभूतपूर्व
पाकिस्तान को टुकड़ों में बांटने का सपना पूरा करें पीएम मोदी: इमरान मसूद