Next Story
Newszop

अभिनय के साथ संगीत में भी शुभांगी अत्रे की रुचि, बोलीं- 'मेरी आत्मा में बसा है यह'

Send Push

Mumbai , 11 जुलाई . टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनकी एक्टिंग के साथ ही म्यूजिक में भी गहरी रुचि है. संगीत उनकी आत्मा में बसा है और यह प्यार उन्हें अपने माता-पिता की गायकी और मधुर संगीत के प्रेम से मिला. शुभांगी हाल ही में ‘काहे सैंया’ म्यूजिक वीडियो में नजर आईं.

समाचार एजेंसी से बातचीत में शुभांगी ने अपने बचपन की यादें साझा कीं. उन्होंने बताया, “संगीत मेरे जीवन का हिस्सा रहा है. मैं अपनी मां को रसोई में काम करते हुए गाते देख बड़ी हुई हूं. मेरे पिता को गजल बहुत पसंद है, इसलिए घर में हमेशा सुना करते थे. आज भी मैं दिन की शुरुआत मंत्रों से करती हूं और रात को जैज या फ्यूजन सुनती हूं. संगीत मेरी आत्मा में बसा हुआ है. संगीत में योगदान देना मेरा सपना था और मेरा नया गाना इस दिशा में एक छोटा कदम है.”

शुभांगी ने बताया कि यह ‘काहे सैंया’ गाना उनके लिए सिर्फ एक रचनात्मक कदम नहीं, बल्कि व्यक्तिगत भी है. उन्होंने कहा, “जब मैंने राग जोग पर आधारित यह गाना सुना, जिसमें करुण रस की छाप है, तो मैं भावुक हो गई. इसमें गहरी पीड़ा और भावनाओं की पुट है और इसी चीज ने मुझे इसे एक विजुअल स्टोरी के रूप में पेश करने के लिए प्रेरित किया. गाना सुनते ही मेरे दिमाग में वो सीन उभर आए. मैं दर्शकों को सिर्फ गाना नहीं, बल्कि एक कहानी के साथ खास अनुभव भी देना चाहती थी.”

शुभांगी ने इस म्यूजिक वीडियो के साथ निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है. उन्होंने बताया कि यह कदम उठाने की प्रेरणा उन्हें उस इंडस्ट्री से मिली, जिसने उनकी जिंदगी को आकार दिया. ‘कस्तूरी’ फेम अभिनेत्री ने कहा, “मैं हमेशा उस इंडस्ट्री को कुछ सार्थक देना चाहती थी, जिसने मुझे इतना कुछ दिया. अभिनय के किरदार आते-जाते रहते हैं, लेकिन मैं सोचती थी कि मैं वास्तव में क्या दे रही हूं? यह प्रोजेक्ट मेरा एक छोटा प्रयास है.”

शुभांगी अत्रे के म्यूजिक वीडियो ‘काहे सैयां’ की लॉन्चिंग 9 जुलाई को Mumbai के मलाड स्थित नोवारा में की गई. गाने को गायक आकाश पटवारी ने गाया है और शुभांगी अत्रे ने खुद इसका निर्माण किया है. यह वीडियो म्यूजिक लेबल जी म्यूजिक कंपनी के तहत रिलीज किया गया है.

शुभांगी को ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘दो हंसों का जोड़ा’, ‘चिड़िया घर’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे धारावाहिकों में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

एमटी/केआर

The post अभिनय के साथ संगीत में भी शुभांगी अत्रे की रुचि, बोलीं- ‘मेरी आत्मा में बसा है यह’ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now