New Delhi, 10 नवंबर . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Monday को यूटा सीनेट के अध्यक्ष जे. स्टुअर्ट एडम्स से मुलाकात की जानकारी दी.
Union Minister गोयल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैंने यूटा सीनेट के अध्यक्ष स्टुअर्ट एडम्स के नेतृत्व में व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.”
उन्होंने आगे लिखा, “हमारी चर्चा कई डोमेन में सहयोग को बनाने को लेकर हुई, जिसमें एआई, क्लीन एनर्जी, मिनरल्स, एकेडेमिया एंड रिसर्च, बायोटेक, एयरोस्पेस और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग शामिल थे.”
Union Minister ने बताया कि इनोवेशन और युवा जोश को देखते हुए साझा ग्रोथ और खुशहाल भविष्य की अपार संभावनाएं नजर आती हैं.
इससे पहले Union Minister गोयल ने अपनी न्यूजीलैंड यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी यह यात्रा एफटीए बातचीत को आगे बढ़ाने और बिजनेस संबंधों को मजबूत करने को लेकर खास रही.
Union Minister गोयल की पांच दिवसीय न्यूजीलैंड यात्रा भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चौथे दौर की वार्ता को लेकर ऑकलैंड और रोटोरुआ में समाप्त हुई. यात्रा समाप्त होने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि दोनों पक्षों के बीच पांच दिनों तक उत्पादक बातचीत चली.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के हालिया बयान में जानकारी दी गई कि दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार, आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग और उत्पत्ति के नियमों सहित प्रमुख क्षेत्रों में विस्तृत चर्चा की.
इसके अलावा, Union Minister गोयल न्यूजीलैंड के कृषि, व्यापार और निवेश मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ बे ऑफ प्लेंटी में ते पुके कीवी फ्रूट के बगीचे के दौरे पर भी गए. वहां उनकी मुलाकात भारतीय किसानों से हुई. इस मुलाकात में उन्होंने कीवी किसानों से बगीचे की वैरायटी, क्वालिटी, खेती के तरीकों और सस्टेनेबिलिटी को लेकर उत्पादक जानकारी ली.
Union Minister गोयल की न्यूजीलैंड यात्रा का एक अहम हिस्सा ते पुइया, रोटोरुआ में उनका पारंपरिक माओरी स्वागत भी रहा. इस स्वागत के बाद उन्होंने भारतीय संस्कृति में समृद्धि लाने के लिए शुभ मानी जाने वाली पवित्र कामधेनु गाय की एक मूर्ति भी भेंट की. ताकि दोनों ही देशों के बीच आपसी रिश्ते मजबूत बने रहें.
–
एसकेटी/
You may also like

Maharashtra Nikay Chunav 2025: नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले ही दिन 664 ने भरा पर्चा

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका-गौरव में किचन ड्यूटी पर कलेश, तान्या को ताने मारते रहे अमल, मालती-फरहाना भी भिड़े

जीएसटी के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख के इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा और 50 हजार के इनामी दीनू मुठभेड़ में घायल

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, बढ़ाई गई सतर्कता




