नोएडा, 12 मई . नोएडा के सेक्टर-12 स्थित ईएसआईसी डिस्पेंसरी के पास सोमवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति ने शराब के नशे में खुद को आग लगा ली.
आग में बुरी तरह झुलसे इस व्यक्ति की पहचान समीर दास के रूप में हुई है, जो मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और नोएडा के सेक्टर-22 के पीछे चौड़ा गांव में ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवनयापन करता है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई, जब समीर अपने भांजे के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर समीर ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि समीर ने शराब ही अपने ऊपर डाली थी, जिससे आग लगने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
आग से समीर के कपड़े पूरी तरह जल गए थे और उसका शरीर करीब 40 प्रतिशत तक झुलस गया. इसके बाद उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि भांजे से कहासुनी किस वजह से हुई थी और क्या इसमें कोई गंभीर कारण था. अभी तक इस मामले में किसी तरह की औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
पुलिस ने समीर के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
एश्ली जड की मां के साथ यौन शोषण पर खुलासा
चीन ने नए रिमोट सेसिंग उपग्रह प्रक्षेपित किए
भारत तरक्की के रास्ते पर है, इसके लिए युद्ध नहीं शांति की जरूरत : आचार्य प्रमोद कृष्णम
वार्ता में पर्याप्त प्रगति कर महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंचे चीन-अमेरिका : ह लीफेंग
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर भाजपा नेताओं ने कहा, 'देशवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ'