जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran). Rajasthan में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग चक्रवाती सिस्टम के असर से राज्य के कई जिलों में sunday रात से बारिश का दौर शुरू हो गया है. कोटा में देर रात से रुक-रुककर बरसात हो रही है, जबकि सवाई माधोपुर और चित्तौड़गढ़ में सुबह से ही बूंदाबांदी जारी है. इसी तरह अजमेर जिले में भी कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, डिप्रेशन सिस्टम के प्रभाव से अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में Monday को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर ने इन संभागों में दिनभर बरसात की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर Monday और मंगलवार को देखने को मिलेगा. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है और यह Monday को और मजबूत होकर चक्रवात का रूप ले सकता है. यह चक्रवात 28 अक्टूबर को Andhra Pradesh के समुद्री तट से टकराने की संभावना है.
उधर, अरब सागर के मध्य-पूर्वी हिस्से में भी एक डिप्रेशन सिस्टम सक्रिय है. इन दोनों प्रणालियों से पूरे भारत में नमी की आपूर्ति हो रही है, जिसका असर Rajasthan तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
झालावाड़ में सबसे ज्यादा बारिश
अब तक सबसे अधिक बारिश झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में दर्ज की गई, जहां 16 मिलीमीटर वर्षा हुई. रायपुर में 1 मिमी और उदयपुर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, अजमेर के किशनगढ़ में भी सुबह बूंदाबांदी दर्ज की गई.
तापमान में गिरावट
मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उदयपुर, कोटा और अजमेर संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे कम रहा.
You may also like

मऊ में सरेआम हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, छठ पूजा का सामान खरीदकर लौटते समय वारदात से हड़कंप

मक्खन लगाने में इंसानों से भी आगे AI, आपकी गलत बातों पर भी कर सकता है 'जी हुजूरी'

Government Jobs: रेलवे की इस भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इनके पास है अच्छा मौका

जयशंकर की मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ बैठक संपन्न! क्या इस बार सुलझ पाएगा व्यापार समझौते का गतिरोध?

'12वीं फेल' के दो साल पूरे होने पर भावुक हुए विक्रांत मैसी, कहा- इस फिल्म ने पूरा किया मेरा राष्ट्रीय पुरस्कार का सपना





