Mumbai , 22 जुलाई . मशहूर निर्माता जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जिससे दर्शकों का इंतजार और बढ़ गया है.
यह फिल्म 6 भाषाओं—अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़—में देखने को मिलेगी. इस फिल्म के साथ दर्शकों को एक बार फिर पैंडोरा की जादुई दुनिया में खो जाने का मौका मिलेगा. इस बार कहानी में एक नया खलनायक ‘वरांग’ की एंट्री हुई है, जिसका किरदार अभिनेत्री ऊना चैपलिन निभाएंगी.
ऊना स्पेनिश-स्विस-ब्रिटिश अभिनेत्री हैं. फिल्म में वह मंगक्वान कबीले को लीड करती नजर आएंगी. उनका किरदार फिल्म की कहानी में कई नई चुनौतियां लेकर आएगा.
फिल्म के मेकर्स ने वरांग का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में ऊना चैपलिन के किरदार का चेहरा आधा दिख रहा है. बैकग्राउंड में चिंगारी नजर आ रही है.
इस पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, ‘अवतार: फायर एंड एश में वरांग से मिलिए. आप भी उन लोगों में शामिल हो जाइए जो इस वीकेंड पर ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के साथ ‘अवतार 3’ का ट्रेलर भी देख सकते हैं. इस पोस्ट ने दर्शकों के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है. फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा, “आइकॉनिक अवतार वरांग, उसकी आंखों में बदले की आग है.”
वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “अवतार का यूनिवर्स मजेदार होता जा रहा है.”
अन्य फैन ने लिखा, “किंग का स्वागत करो.”
इस तीसरे पार्ट में सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना और सिगोर्नी वीवर जैसे लोकप्रिय कलाकार वापस लौट रहे हैं.
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ फिल्म की कहानी उसी जगह से शुरू होती है, जहां ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ खत्म हुई थी. इस बार सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना अपने ही समुदाय के अंदर की समस्याओं से जूझते हुए नजर आएंगे.
‘अवतार’ और ‘द वे ऑफ वाटर’ दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की. अब सभी की निगाहें ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ पर लगी हैं कि क्या यह फिल्म भी इतनी बड़ी सफलता हासिल कर पाएगी.
–
पीके/केआर
The post ‘अवतार 3: फायर एंड ऐश’ में नए खलनायक वरांग की एंट्री, 19 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म appeared first on indias news.
You may also like
इस धमाकेदार T20 लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन से होगा आगाज, 31 अगस्त को फाइनल
Harivansh Narayan Meet President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण, बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास
KEI Industries Q1 Results पेश; प्रॉफिट में 30%, रेवेन्यू में 25% की उछाल, 23 जुलाई को बाजार खुलते ही होगा असर
भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति स्पष्ट की
जगदीप धनखड़ का इस्तीफा हैरानी भरा, उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना : वारिस पठान