New Delhi, 4 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को India माता के दो महान सपूतों तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. Prime Minister मोदी ने अपने संदेश में कहा कि इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने में अतुलनीय योगदान दिया.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “इस दिन, हम India माता के दो महान सपूतों, तिरुप्पुर कुमारन और सुब्रमण्य शिवा को स्मरण करते हैं और उन्हें नमन करते हैं. दोनों ही महान तमिलनाडु राज्य से थे और उन्होंने India की स्वतंत्रता और राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.”
तिरुप्पूर कुमरन के अदम्य साहस को याद करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा कि वे India के तिरंगे को थामे हुए शहीद हुए, जो उनके अटूट साहस और निःस्वार्थ बलिदान का प्रतीक है. वहीं, सुब्रमणिया शिवा के योगदान को याद करते हुए Prime Minister ने कहा कि उनके निर्भीक लेखन और ओजस्वी भाषणों ने असंख्य युवाओं में सांस्कृतिक गौरव और देशभक्ति की भावना भर दी.
Prime Minister मोदी ने पोस्ट में आगे कहा, “इन दोनों महान विभूतियों के प्रयास हमारी सामूहिक स्मृति में अंकित हैं, जो हमें उन असंख्य लोगों के संघर्षों और कष्टों की याद दिलाते हैं जिन्होंने औपनिवेशिक शासन से हमारी स्वतंत्रता सुनिश्चित की. उनका योगदान हम सभी को राष्ट्रीय विकास और एकता के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित करता रहे.”
बता दें कि तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा दोनों तमिलनाडु के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे. दोनों ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष में अपने जीवन की आहुति दी थी.
उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने स्वतंत्रता सेनानी तिरुपुर कुमरन और सुब्रह्मण्य शिव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “तिरुपुर कुमरन ने अंतिम क्षणों तक तिरंगे को थामे रखा. उनकी बलिदानी एकता, सम्मान और साहस की प्रेरणा है.”
वहीं, सुब्रह्मण्य शिव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी गौरवशाली विरासत सदैव अमर रहेगी.
–
पीएसके
You may also like
केवल फाइलों तक सीमित न रहें वरिष्ठ अधिकारी, धरातल पर उतरकर परियोजनाओं की देखें प्रगति: मुख्यमंत्री
मलिन बस्तियों का कायाकल्प जरूरी, मूलभूत सुविधाओं का हो विस्तारः मुख्यमंत्री
1971 युद्ध में पाकिस्तानी सैनिक की चौंकाने वाली स्वीकार्यता
डायबिटीज में ये 3 चीज़ें खाएं, शुगर` कभी नहीं बढ़ेगी दोबारा, हर डायबिटीज पेशेंट को रोज़ाना खानी चाहिए ये 3 चीज़ें
मिर्जापुर में 17 साल की लड़की` निकली` लड़का! अल्ट्रासाउंड में कुदरत का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी हैरान, जाने ऐसा क्या दिखा?