New Delhi, 21 जुलाई . वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के Monday के आंकड़ों के अनुसार, आठ प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) का संयुक्त सूचकांक जून महीने में पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में 1.7 प्रतिशत बढ़ा.
स्टील, सीमेंट और रिफाइनरी प्रोडक्ट के उत्पादन में पिछले महीने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई.
मंत्रालय ने कहा, “मई 2025 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर 1.2 प्रतिशत रही. अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान आईसीआई की संचयी वृद्धि दर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.3 प्रतिशत (अनंतिम) है.”
पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन जून में सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत बढ़ा. इसका संचयी सूचकांक अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में स्थिर रहा.
जून में इस्पात उत्पादन में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.0 प्रतिशत बढ़ा.
इस बीच, सीमेंट उत्पादन में पिछले महीने 9.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.4 प्रतिशत बढ़ा.
आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है, जिसमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली उद्योग शामिल है.
आठ प्रमुख उद्योग औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भार का 40.27 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं.
इस बीच, जून, 2025 में बिजली उत्पादन जून, 2024 की तुलना में 2.8 प्रतिशत कम हुआ. अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.0 प्रतिशत कम हुआ.
जून, 2025 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी जून, 2024 की तुलना में 2.8 प्रतिशत कम रहा.
आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से जून, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.5 प्रतिशत कम रहा.
–
एसकेटी/
The post आठ प्रमुख उद्योगों ने जून में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि की दर्ज; सीमेंट, रिफाइनरी उत्पादन में तेजी appeared first on indias news.
You may also like
काजोल की नई फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज़, जानें क्या है खास
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी