नई दिल्ली, 7 मई . भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम में हुए आंतकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी कहा कि हम चाहते थे कि पाक आर्मी चीफ को भी जंजीरों में जकड़कर दिल्ली लाया जाता.
बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भारतीय सशस्त्र बलों के सफल ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमें पीओके वापस लेना चाहिए था. हमारे पास यह सुनहरा अवसर था. पीओके पर हमला करते और उसे वापस लेते.
उन्होंने कहा, “अभी हम ऑपरेशन के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा विपक्ष भारत सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहा. लेकिन हमें उम्मीद थी कि पीओके पर हमला कर हम उसे वापस लेते. हमें इस पर काम करना चाहिए था. हम चाहते थे कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ को भी जंजीरों में बांधकर दिल्ली लाया जाए, जो कई रिपोर्टों के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. उसे सजा मिलनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. हालांकि, कांग्रेस नेता ने तनाव बढ़ने की चिंताओं को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह ऑपरेशन युद्ध में बदल जाएगा. यह पहले की सर्जिकल स्ट्राइक के पैमाने और प्रकृति के समान ही दिखता है. मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि यह बड़े संघर्ष में बदलकर युद्ध में तब्दील हो जाएगा.”
बता दें कि रक्षा मंत्रालय की ओर से भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया. संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने 2 मिनट की क्लिप दिखाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की कहानी बताई.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को 2 सप्ताह में करना होगा सरेंडर, विधायकी पर मंडराया खतरा
Bangda Fry Recipe: पारंपरिक तरीके से घर पर बनाएं बांगड़ा फ्राई; इसे देखकर आपके मुंह में तुरंत पानी आ जाएगा
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी घोषणा, हैरी ब्रूक की जगह अफगानिस्तान के 23 साल के बल्लेबाज को किया टीम में शामिल
गुलशन कुमार: बॉलीवुड के पहले भजन गायक की हत्या की कहानी
उदयपुर में 15 मिनट का ब्लैकआउट! साकरोदा गैस प्लांट पर मॉक ड्रिल के दौरान अंधेरे में डूबा शहर, राज्यपाल का दौरा किया गया निरस्त