अगली ख़बर
Newszop

महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है, पांच-दस सीटों पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है: अशोक गहलोत

Send Push

Patna, 22 अक्टूबर . विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उभरे विवाद के बीच Wednesday को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है, सभी चीजें स्मूथली चल रही हैं.

Patna में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के बिहार पर्यवेक्षक गहलोत ने कहा कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. इतने बड़े गठबंधन में पांच-दस सीटों पर विवाद होना कोई नई बात नहीं है. किसी भी प्रदेश में अगर गठबंधन होगा तो कुछ सीटों पर ऐसी स्थिति आती है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों के अंदर जो भी असमंजस की स्थिति है, वह स्पष्ट हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि पांच-दस सीटों पर कार्यकर्ता भी उत्साह में होते हैं और स्थानीय परिस्थिति भी होती है. इसे बड़े रूप में देखने की जरूरत नहीं है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है.

बिहार में कई ऐसी सीटें हैं जहां पर महागठबंधन में शामिल दो दल अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं. महागठबंधन में शामिल दलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती रही और उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भी दाखिल कर दिया.

बताया जा रहा है कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं लेकिन महागठबंधन के घटक दलों द्वारा 256 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए गए हैं. राजद ने जहां 143 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, वहीं कांग्रेस ने 61 उम्मीदवार घोषित किए हैं. विकासशील इंसान पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

वामपंथी दलों ने भी कई क्षेत्रों में प्रत्याशी उतार दिए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. ‎

– ‎

एमएनपी/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें