New Delhi, 26 अक्टूबर . दिल्ली Police के साइबर सेल ने आजादपुर मंडी में सौतेले पिता के खाते से 26.32 लाख रुपए निकालने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. Police अधिकारियों ने Sunday को बताया कि आरोपी ने ये रकम चार महीनों में पिता के बैंक खाते से निकाली.
आरोपी की पहचान बीए स्नातक और पूर्व बीपीओ कर्मचारी शिवम शर्मा के रूप में हुई है. उसे 25 अक्टूबर को एसीपी अनिल शर्मा की निगरानी में इंस्पेक्टर सुभाष चंद्रा और उनकी टीम ने गहन जांच के बाद गिरफ्तार किया.
Police ने अपने प्रेस नोट में कहा, “आरोपी के पास से 100 ग्राम सोना मिला है और उसके एचडीएफसी बैंक खाते के 3 लाख रुपए फ्रीज कर दिए गए हैं.”
Police ने बताया कि आजादपुर मंडी में 68 वर्षीय पूर्व पार्किंग संचालक ऑनलाइन लेनदेन की ज्यादा जानकारी नहीं रखता है. उसने अपने सौतेले बेटे को अपने बैंक लेनदेन का प्रबंधन सौंपा था. इसी भरोसे का फायदा उठाकर शिवम ने एक सुनियोजित डिजिटल धोखाधड़ी को अंजाम दिया.
23 मार्च को जब पिता अपनी पहली पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे, शिवम ने उसके बैंक खाते से जुड़ा सिम कार्ड चुरा लिया.
इसके बाद उसने एक फर्जी यूपीआई आईडी बनाई. अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए सोने के सिक्के खरीदे और उन्हें दीवार पर लगी अलमारी में छिपा दिया. उसने साइबर कैफे संचालकों के जरिए लगभग 6 लाख रुपए भी भेजे और उन्हें 10 प्रतिशत तक कमीशन देने का वादा किया.
घटना को अंजाम देने के बाद उसने सिम कार्ड और अपना मोबाइल नष्ट कर दिया. शिवम ने धोखाधड़ी से अनजान होने का नाटक करते हुए अपने पिता की साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने में भी मदद की.
जांचकर्ताओं ने कहा कि इसका कारण गहरी पारिवारिक नाराजगी थी. अपने पिता की दूसरी शादी से पैदा हुआ बेटा शिवम खुद को उस समय अलग-थलग महसूस करने लगा, जब उसके पिता ने परिवार का पार्किंग व्यवसाय अपनी पहली शादी से हुए बड़े बेटे को सौंप दिया.
पूछताछ के दौरान शिवम ने शुरू में आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में अपना गुनाह कबूल कर लिया.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का खतरा, अलर्ट जारी, 31 तक स्कूल में छुट्टियां

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

जुड़वा बहनों और जुड़वा भाइयों ने आपस में रचाई शादी, बच्चे` पैदा हुआ तो दिखी ये अनोखी चीज

Success Story: ना कॉलेज, ना जॉब... परिवार में महिलाओं पर पाबंदियां, दीपिका ने रूढ़िवादी सोच को दी चुनौती, आज लाखों रुपये की कमाई

बादशाह के 'कोकाइना' गाने पर थिरकीं नम्रता मल्ला, फैंस बोले – 'भोजपुरी की नोरा फतेही'




