Mumbai , 17 जुलाई . लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रुपाली गांगुली अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने Thursday को एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक गाने पर डांस करती नजर आईं.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो में रुपाली ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. गाने के बोल के साथ शानदार एक्सप्रेशन देते हुए वह डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “गाने पुराने नहीं होते, बल्कि दिल में बस जाते हैं.”
फैंस को उनका ये खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है. रुपाली के फैंस कमेंट सेक्शन पर उन्हें ‘हार्ट’, ‘फायर’, और ‘स्माइली’ इमोजी शेयर कर रहे हैं.
बता दें, यह गाना कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसको फॉलो करते हुए अभिनेत्री सपना चौधरी और भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी वीडियो बनाई थी और लाखों व्यूज पाए थे.
‘तड़पोगे तड़पा लो’ गाना साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरखा’ का है. इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया है. वहीं गाने के बोल राजिंदर कृष्ण के हैं. यह तमिल फिल्म ‘थाई पिरांधल वाझी पिराक्कुम’ का रीमेक थी.
गाने का संगीत काफी मधुर है, जिसे चित्रगुप्त ने तैयार किया था. गाने की तरह फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इसमें नंदा, जगदीप, शुभा खोटे, आनंद कुमार, डेविड अब्राहम, अचला सचदेव, लीला चिटनिस और मोहन चोटी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के निर्देशक आर. कृष्णन और एस. पंजू थे. वहीं इसे एवीएम प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले रिलीज किया गया था.
फिल्म की कहानी एक अजीत नाम के लड़के पर आधारित है, जिसे एक जमींदार हरिदास से झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. जेल से छूटने के बाद, अजीत हरिदास से बदला लेना चाहता है. हालांकि, उसे इस बात का पता नहीं होता कि उसकी बहन की शादी हरिदास के बेटे डॉ. मनोहर से हो चुकी है.
–
एनएस/केआर
The post गाने पुराने नहीं होते, बल्कि दिल में बस जाते हैं: रुपाली गांगुली first appeared on indias news.