बीजिंग, 27 अप्रैल . चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 27 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, पहली तिमाही में 200 लाख युवान से अधिक सालाना कारोबार करने वाले औद्योगिक उद्यमों का मुनाफा साल दर साल 0.8 प्रतिशत बढ़ा है, जिसने पिछले साल की तीसरी तिमाही से उद्यमों के संचयित मुनाफे में लगातार गिरावट के रुझान पर ब्रेक लगाया है.
ब्यूरो के अनुसार, पहली तिमाही में औद्योगिक सेक्टर के 41 बड़े व्यवसायों में 24 का मुनाफा साल दर साल बढ़ा है. विनिर्माण उद्योग का मुनाफा 7.6 प्रतिशत बढ़ा, जो स्पष्ट सुधार का रुझान है.
आंकड़ों के अनुसार, पहली तिमाही में साजो-सामान विनिर्माण का मुनाफा 6.4 प्रतिशत बढ़ा और औद्योगिक उद्यमों के मुनाफे में उसका योगदान 32 प्रतिशत है. उच्च तकनीक विनिर्माण उद्योग का मुनाफा इस साल जनवरी और फरवरी में 5.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3.5 प्रतिशत बढ़ा.
गौरतलब है कि ट्रेड इन जैसी प्रोत्साहन नीतियों के कारण विशेष सामान और जनरल सामान व्यवसायों का मुनाफा अलग-अलग तौर पर 14.2 प्रतिशत और 9.5 प्रतिशत बढ़ा.
चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के सांख्यिकीविद् युवेइनिंग ने बताया कि इस साल की शुरुआत से समग्र नीतियों का प्रभाव निरंतर दिख रहा है. इससे औद्योगिक अर्थव्यवस्था ने अच्छी शुरुआत की.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाला पहला देश बन सकता है : ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट
LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाए होम लोन रेट, नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई होगी कम
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ⤙
Benefits and precautions of eating cantaloupe: जानिए किसे करना चाहिए परहेज?
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ⤙