वाराणसी, 11 सितंबर . उत्तर प्रदेश के वाराणसी में Prime Minister Narendra Modi और उनके मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच मुलाकात हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस बीच मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम ने वाराणसी में गंगा आरती देखी. इसकी जानकारी रणधीर जायसवाल ने दी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि पवित्र गंगा के साथ पवित्र जुड़ाव का अनुभव. मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम ने आज वाराणसी में गंगा आरती देखी. यह आध्यात्मिक अनुभव आस्था और परंपरा के उस शाश्वत बंधन का प्रतीक है जो भारत और मॉरीशस को जोड़ता है. साथ ही उन्होंने नवीनचंद्र रामगुलाम की तस्वीरें शेयर कीं.
मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम भारत की 8 दिवसीय (9 से 16 सितंबर तक) यात्रा पर हैं. Prime Minister मोदी सुबह वाराणसी पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने मॉरीशस के Prime Minister से मुलाकात की.
Prime Minister Narendra Modi ने अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि संस्कृति और संस्कार सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंचे और वहां की जीवन-धारा में रच-बस गए. काशी में मां गंगा के अविरल प्रवाह की तरह भारतीय संस्कृति का सतत प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है.
उन्होंने कहा, “आज जब हम मॉरीशस के दोस्तों का स्वागत काशी में कर रहे हैं, यह सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि एक आत्मिक मिलन है. इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि एक परिवार हैं.”
इससे पहले, मॉरीशस के Prime Minister ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की.
विदेश मंत्रालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने वाराणसी में मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की. बहुआयामी साझेदारी पर चर्चा की और साझा इतिहास, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों पर आधारित भारत-मॉरीशस संवर्धित रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.”
–
डीकेपी/
You may also like
Personal Loan : जानिए वो 5 जरूरी बातें जो तय करती है कि आपको लोण मिलेगा या नहीं ? हर बैंक करती है इन्हें चेक
job news 2025: ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर दें आप भी आवेदन, मिलेगी इतनी सैलेरी
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी` रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश
'गृह मंत्री आ रहे हैं, कुछ बड़ा बदलाव...' डोटासरा बोले- दिवाली से पहले पर्ची बदल जाएगी
Amitabh Kant : सिर्फ डिग्री नहीं, रिसर्च और इनोवेशन बनाएगा भारत को महाशक्ति