New Delhi, 20 अक्टूबर . रोशनी के त्योहार दीवाली के मौके पर विश्वभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है. ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर ने Monday को दीपावली और बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. अपनी हालिया India यात्रा को याद करते हुए स्टार्मर ने कहा कि उन्होंने Mumbai में एक दीया जलाया, जो भक्ति, आनंद और नए रिश्तों का प्रतीक है.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ब्रिटेन भर में हिंदुओं, जैनियों और सिखों को दीपावली और बंदी छोड़ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस महीने की शुरुआत में मैंने Mumbai में एक दीया जलाया, जो भक्ति, आनंद और नए रिश्तों का प्रतीक है. इस दीपोत्सव पर, आइए हम एक ऐसे ब्रिटेन का निर्माण करें, जहां हर कोई आशा के साथ भविष्य की ओर देख सके.”
India में ब्रिटिश उच्चायोग ने दीपावली का उत्सव मनाया, जिसमें दूतावास के अधिकारियों ने भारतीय परिधान पहनकर इस अवसर को और खास बनाया. ‘एक्स’ पर शेयर की गई तस्वीरों में India में ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून रंगोली बनाते हुए नजर आईं.
लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कैमरन ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “India में ब्रिटिश उच्चायोग की मेरी शानदार टीम के साथ अपनी दूसरी दीपावली मनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. इस साल का उत्सव विशेष रूप से खास है. Prime Minister मोदी की ब्रिटेन यात्रा, Prime Minister कीर स्टार्मर की India यात्रा, ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर, ‘विजन 2035’ की शुरुआत और बहुत कुछ. मैं सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. आने वाला साल आप सभी के लिए खुशियों और उजाले से भरा हो.”
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय (एमएफए) ने भी दीपावली पर शुभकामनाएं दीं. एमएफए ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “यूक्रेन का विदेश मंत्रालय दिवाली मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है. यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की जीत का प्रतीक है. प्रकाश सदैव बना रहे.”
इसके साथ ही, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने भी India और दुनियाभर के लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं. मंत्रालय ने लिखा, “जहां India भर में लाखों लोग अंधकार पर प्रकाश की विजय का उत्सव मनाने के लिए दीये जला रहे हैं, वहीं इशांति, नवजीवन और आशा की कामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं देता है. दीपावली की रोशनी घरों और दिलों दोनों पर चमके. यरुशलम से लेकर दिल्ली और उससे भी आगे, रोशनी का यह त्योहार हम सभी को एक उज्जवल भविष्य में विश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित करे. India में हमारे सभी मित्रों को शुभ और शांतिपूर्ण दिवाली की शुभकामनाएं.”
–
डीसीएच/
You may also like
BAN vs WI 2nd ODI: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Defence Minister Rajnath Singh On Police Commemoration Day : सेना और पुलिस का मिशन एक ही है, राष्ट्र की रक्षा, पुलिस स्मृति दिवस पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
यश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Thamma Review: आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा हुई रिलीज, पहला रिव्यू आया सामने, थियेटर्स में देखने लायक हैं....
यहां मौत होने पर रिश्तेदार खा जाते हैं मुर्दे का` मांस, वजह जान नहीं होगा यकीन