Lucknow, 10 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होनी है. यूपी के उपChief Minister बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए Government की वापसी हो रही है.
उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी बड़ी संख्या में मतदान करें. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की स्पष्ट लहर है, जिससे महागठबंधन में घबराहट और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.
उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की Government बनने जा रही है. जनता ने एनडीए के प्रति विश्वास व्यक्त किया है. एनडीए ने देश की सेवा की है और नीतीश कुमार 20 साल से लगातार बिहार की सेवा कर रहे हैं. नीतीश कुमार के कार्यकाल से जनता खुश है. वहीं, महागठबंधन में खींचतान जारी है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि तेजस्वी यादव Chief Minister बनें.
यूपी के उपChief Minister बृजेश पाठक ने कहा कि एनडीए दूसरे चरण में भी प्रचंड बहुमत के साथ Government बनाने के लिए तैयार है. लोग जाति, धर्म और समुदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर एनडीए को वोट करेंगे.
उत्तर प्रदेश Government में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज भी लोग जंगल राज के विचार से डरते हैं. एनडीए 2010 से भी ज़्यादा मज़बूत समर्थन के साथ बिहार में Government बनाने के लिए तैयार है, जबकि हम जो लगातार आक्रोश देख रहे हैं, वह विपक्ष की हताशा के अलावा और कुछ नहीं दर्शाता.
फरीदाबाद में 350 किलोग्राम विस्फोटक मिलने की खबर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि Government की निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य देश की धरती से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करना है.
बता दें कि 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

Yuvraj ने अभिषेक शर्मा को लेकर किया ये मजेदार खुलासा, कहा- ये मर जाएगा…

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?

Australia Bans Social Media Use By Children Under 16 : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर सरकार ने लगाई रोक

धर्मेन्द्र ICU में भर्ती, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाला, नाजुक हालत देख बेटियों को भी अमेरिका से बुलावा

सर्दियों में गर्म या ठंडा पानी, किससे नहाना बेहतर?




