New Delhi, 18 सितंबर . देश की राजधानी दिल्ली के मंदिर मार्ग थाना क्षेत्र में Thursday सुबह उस समय एक दर्दनाक घटना घटी, जब दिल्ली Police की एक पीसीआर वैन ने सड़क किनारे चाय की रेहड़ी लगाने वाले दिव्यांग को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान घनश्याम तिवारी उर्फ गंगाराम (मूल निवासी गोंडा, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. यह हादसा पालिका पैलेस के पीछे पिलर नंबर 10 के पास सुबह करीब 5:10 बजे हुआ. इस हादसे पर दिल्ली Police का बयान सामने आया है.
दिल्ली Police के अनुसार, सुबह 5:30 बजे इस हादसे की पीसीआर कॉल मिली. सूचना मिलते ही स्थानीय Police टीम और खुद एडिशनल डीसीपी मौके पर पहुंचे. तब तक घायल शख्स की मौत हो चुकी थी. Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हादसे में शामिल पीसीआर वैन के दोनों स्टाफ को सस्पेंड कर दिया. साथ ही, कॉन्स्टेबल खिमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और First Information Report दर्ज की गई है.
Police के अनुसार, प्राथमिक जांच में ड्राइवर ने बयान दिया कि वह पीसीआर वैन को रैंप पर पार्क कर रहा था, लेकिन गलती से ब्रेक की जगह एक्सिलरेटर दब गया. हालांकि, Police ने स्पष्ट किया कि यह ड्राइवर का निजी वर्जन है, जिसकी जांच की जा रही है. शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में शराब के कोई अंश नहीं मिले हैं. Police ने आश्वासन दिया है कि अगर ड्राइवर या किसी अन्य की जिम्मेदारी साबित होती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हादसे के बाद समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि Policeकर्मी शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में गाड़ी से रेहड़ी को टक्कर मारी. हादसे के वक्त पीसीआर वैन में एक महिला समेत 4 लोग थे. लोगों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि टक्कर के बाद Policeकर्मियों ने पिस्टल भी निकाली थी, जिसे लहराते हुए लोगों को धमकाया. स्थानीय लोगों ने आरोपी Policeकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
लोगों का आरोप लगाया कि Policeकर्मियों ने इस इलाके में एक जगह शराब पीने का अड्डा बना रखा है, जहां उन्होंने बिस्तर और एसी भी लगाए हुए थे. Policeकर्मी होने के कारण स्थानीय लोग उनसे कुछ नहीं बोल पाते थे और वे अपनी मनमानी करते थे.
–
पीएसके
You may also like
दिल्ली में गैंगस्टर पर बड़ी कार्रवाई, 50 ठिकानों पर छापेमारी
पति के तोड़े हाथ, फिर` भांजे के साथ भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी
Travel Tips: आईआरसीटीसी ने थाईलैंड यात्रा के लिए पेश किया ये शानदार टूर पैकेज
WATCH: अदभुत, अविस्मरणीय हार्दिक पांड्या, वो कैच जिसने टीम इंडिया के लिए बचाया मैच,देखकर बुमराह भी हुए खुश
क्या आप जानते हैं पृथ्वी` की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई