Lucknow, 12 सितंबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेपाल में हिंसक प्रदर्शन का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वोट की डकैती होगी, तो पड़ोसी देश की तरह जनता यहां भी सड़क पर दिखाई दे सकती है.
सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान Friday को अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वोट चोरी कहीं ना हो, नहीं तो जो पड़ोस में जनता करती दिख रही है, हो सकता है कि वह यहां भी सड़कों पर करती दिखाई देगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर पर चुनाव आयोग Supreme court के आदेश पर काम करेगा. चुनाव आयोग भाजपा का जुगाड़ आयोग नहीं बनेगा.
उन्होंने कहा कि देश की पहली प्राथमिकता पड़ोसी देशों और हमारे बॉर्डर पर शांति होनी चाहिए. Government of India अपनी विदेश नीति में फेल हुई है. वहां की आंतरिक राजनीति में क्या हुआ, उस पर बहुत सारी स्टोरीज आ रही हैं क्योंकि social media के समय में कोई सीमा नहीं है. नेपाल के संदर्भ में सिर्फ एक पहलू को देखकर हम कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं.
सपा मुखिया ने कहा कि वहां और भी कई सवाल थे, जैसे- गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि. साथ ही, जिस पीढ़ी के बारे में बात कर रहे हैं, वो लोग भी social media पर कुछ चीजें बता रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि करप्शन, किडनैप और डिजिटल अरेस्ट में यूपी सबसे आगे है. सबसे ज्यादा लोग सीएम आवास के बाहर जहर खाकर मर रहे हैं. पंचायती राज में 60 प्रतिशत कमीशन चल रहा है. भाजपा के नेताओं के पास कोई काम नहीं है, वे खोखले हैं.
इस दौरान अखिलेश ने यह भी कहा कि सिख समाज की बहादुरी के चर्चे बहुत पुराने हैं. अपनी मेहनत से उन्होंने अपना स्थान बनाया है.
–
विकेटी/एसके/एएस
You may also like
Travel Tips: परिवार को देनी हैं सरप्राइज पार्टी और वो भी फार्महाउस पर तो फिर जा सकते हैं आप Trishla Farmhouse
2025 में स्मॉल-कैप शेयरों की जबरदस्त वापसी: गिरावट के बाद तीन महीनों में इतने प्रतिशत तक की तेजी
Classic 350 : Royal Enfield अब Flipkart पर, क्या आप भी अपनी Dream Bike घर बैठे पाना चाहते हैं? ख़बर दिल खुश कर देगी
दिल्ली की ये 5 जगहें` नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
जितेन रामानंदी : हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका गुजराती, जिसने भारत को एशिया कप में चौंकाया