तिरुवनंतपुरम, 21 जुलाई . केरल के पूर्व सीएम और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वीएस अच्युतानंदन का Monday को निधन हो गया. माकपा के वरिष्ठ नेता अच्युतानंदन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में एडमिट थे. उन्होंने 101 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
मित्रों और विरोधियों में ‘वीएस’ के नाम से प्रसिद्ध अच्युतानंदन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के संस्थापक नेताओं में से अंतिम जीवित सदस्य थे, जिसका गठन 1964 में सीपीआई से अलग होने के बाद हुआ था. सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने उनकी मृत्यु की घोषणा के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अंतिम संस्कार की योजना की रूपरेखा बताई.
एमवी गोविंदन ने कहा, “पार्थिव शरीर को जल्द ही एकेजी सेंटर ले जाया जाएगा, जो दशकों तक उनका राजनीतिक केंद्र रहा. इसके बाद इसे तिरुवनंतपुरम स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा. Tuesday सुबह पार्थिव शरीर को सचिवालय दरबार हॉल में जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर बाद, इसे उनके गृहनगर अलप्पुझा ले जाया जाएगा.”
उन्होंने कहा कि Wednesday को पार्थिव शरीर को अलप्पुझा स्थित सीपीआई (एम) जिला कार्यालय में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार वालियाचुडुकड़ श्मशान घाट पर किया जाएगा.
द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद कनिमोझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि केरल के पूर्व Chief Minister और माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य थिरु वीएस अच्युतानंदन के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. भारतीय राजनीति में एक महान व्यक्तित्व, उनके जीवन के कार्य और भारत की जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सदैव याद रखा जाएगा. उनके परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति हार्दिक संवेदना.
साउथ स्टार कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि वीएस अच्युतानंदन, उपेक्षितों के लिए एक पथ-प्रदर्शक अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. केरल के पूर्व Chief Minister एक स्वतंत्रता सेनानी और एक कम्युनिस्ट नेता थे. उन्होंने भुला दिए गए लोगों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा. केरल और भारत ने एक सच्चे जननायक को खो दिया है. अलविदा, कॉमरेड.
–
डीकेपी
The post केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन का निधन, 101 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा appeared first on indias news.
You may also like
बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के बाद हो गयी नाबालिग लड़की की मौत, संबंध बनाने के दौरान हुई थी ब्लीडिंग`
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी`
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे`
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो`
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की`