Patna, 21 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच, Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव विवादों में घिर गए हैं. तेजस्वी की जनसभा में पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद सत्ता पक्ष ने तेजस्वी पर हमला बोला है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वैशाली की धरती पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा तेजस्वी की मौजूदगी में पीएम मोदी के खिलाफ गाली-गलौज किया गया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब पानी सर से ऊपर बह रहा है. बिहार के लोगों का इम्तिहान लेना तेजस्वी यादव बंद करें, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा और ‘कंस’ की तरह बिहार की जनता वोटों की वाण से इनका समूल नाश करने का काम करेगी.
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि बार-बार एक सुनियोजित साजिश के तहत देश के Prime Minister पर अमर्यादित टिप्पणी करने का काम तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में किया जा रहा है. तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जिस तरह पीएम मोदी को अपमानित करने का काम किया गया, वह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यह शर्मनाक करतूत है.
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब देश के Prime Minister के खिलाफ राजद के मंच से अमर्यादित टिप्पणी की गई है. इससे पहले, दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में Prime Minister को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. जब इससे भी मन नहीं भरा, तो कांग्रेस पार्टी ने एआई जनरेटेड वीडियो जारी करके Prime Minister और उनकी पूजनीय माता को अपमानित करने का काम किया.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि राजद और कांग्रेस पार्टी द्वारा सुनियोजित तरीके से जानबूझकर Prime Minister मोदी को अपमानित करने का काम किया जा रहा है और इसे प्रोत्साहन देने का काम स्वयं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कर रहे हैं.
राजद के शासन काल की याद दिलाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 1990 से 2005 के डर, भय, आतंक और लूट को याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं. गुंडाराज की संस्कृति को अब बिहार के लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि लालू परिवार ने गाली गलौज, गुंडाराज, जंगल राज, नरसंहार राज और भ्रष्टाचार को अपना संस्कार और शिष्टाचार बना दिया है. ऐसे में बिहार के लोगों की भावनाओं से खेलने का अंजाम बहुत महंगा पड़ने जा रहा है, क्योंकि बिहार के लोग मान-सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं करते और इस बार तो बिहार की जनता ऐसा हिसाब-किताब करेगी कि महागठबंधन के लोगों का सत्ता में आना तो दूर, विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं छोड़ेंगी.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
जीएसटी सुधार जनता को प्रदान करेगा बड़ी राहत : जयनारायण मिश्रा
छत्तीसगढ़ : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी 2.0 को सराहा, बताया आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत
मराठी फिल्म 'दशावतार' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 13.80 करोड़ का किया कलेक्शन
तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 5 वर्षीय बच्ची को कुचला
एशिया कप 2025: फ़रहान ने लगाई फ़िफ़्टी, भारत को मिला 172 रन का लक्ष्य