Patna, 27 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की एंट्री होने वाली है. राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार में चुनावी सभा करने वाले हैं. राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस संबंध में बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने जानकारी दी.
राजेश राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी इस दिन दो जगहों मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र और दरभंगा में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंच साझा करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी का इस विधानसभा चुनाव का पहला बड़ा दौरा होगा और इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी महागठबंधन के उम्मीदवार उमेश राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दरभंगा पहुंचेंगे, जहां राजद और महागठबंधन के अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे.
इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार में 16 दिनों तक लगातार यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने करीब 1,300 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जनता से संवाद किया. अब वे औपचारिक तौर पर चुनाव प्रचार के मैदान में उतर रहे हैं.
कांग्रेस और आरजेडी दोनों ही पार्टियां इस रैली को एक मजबूत संदेश के रूप में देख रही हैं कि महागठबंधन एकजुट है और भाजपा-जेडीयू गठबंधन को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों Rajasthan के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने Patna आकर तेजस्वी यादव को महागठबंधन का Chief Minister चेहरा घोषित किया. इसके साथ ही उन्होंने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का डिप्टी सीएम उम्मीदवार बताया.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

12 पारी, 113 रन, 11 का औसत… घटिया फॉर्म के बावजूद गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव पर दिया ये बयान, दिल गदगद हो जाएगा!

नूरखान एयरबेस अमेरिका के पास? तालिबान के साथ तुर्की वार्ता में पाकिस्तान ने इशारों में कबूला, एक विदेशी देश को है हमले का अधिकार

बेंगलुरु: ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार, ब्राजीलियाई मॉडल से छेड़छाड़ का आरोप

सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर कोच गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे उसके फॉर्म से बिल्कुल भी चिंता नहीं है'

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने छट पूजा के समापन पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य




