Next Story
Newszop

पुरी एयरपोर्ट का पूरा श्रेय नवीन पटनायक को: बीजद सांसद शुभाशीष खूंटियां

Send Push

भुवनेश्वर, 7 मई . बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद शुभाशीष खूंटियां ने पुरी में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का पूरा श्रेय ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दिया है. भुवनेश्वर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूंटियां ने कहा कि पटनायक ने पुरी को वैश्विक स्तर पर जोड़ने की दूरदर्शी सोच रखी और इस दिशा में ठोस कदम उठाए.

खूंटियां ने बताया कि नवीन पटनायक ने पुरी को वैश्विक स्तर पर जोड़ने की दूरदर्शी सोच रखी और इस दिशा में ठोस कदम उठाए. उन्होंने साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुरी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना का अनुरोध किया था. उनके प्रयासों के फलस्वरूप इस परियोजना के लिए 251 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया. खूंटियां ने कहा, “नवीन बाबू ने पुरी को एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और आध्यात्मिक केंद्र बनाने का सपना देखा. उन्होंने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ग्रैंड रोड और श्री डंडा रोड जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किए. उनका विजन पुरी को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करना था.”

सांसद ने यह भी रेखांकित किया कि बीजद ने संसद में पुरी हवाई अड्डे की मांग को बार-बार उठाया. उन्होंने जोर देकर कहा, “इस महत्वाकांक्षी परियोजना का पूरा श्रेय नवीन पटनायक को जाता है, जिनके नेतृत्व में यह परियोजना संभव हो सकी.” खूंटियां ने पटनायक के योगदान को ओडिशा के विकास में ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह हवाई अड्डा पुरी को विश्व स्तर पर पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए और अधिक सुलभ बनाएगा.

“जगन्नाथ धाम” शब्द को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए खूंटियां ने कहा कि धार्मिक मुद्दों को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया, “पुरी पहले से ही चार प्रमुख धामों में से एक है. पांचवें धाम का कोई सवाल ही नहीं उठता. इस तरह के मुद्दों पर बहस अनुचित है.” उन्होंने सभी पक्षों से धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील की.

पीएसएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now