चेन्नई, 26 अक्टूबर . तमिलनाडु के Chief Minister एम. के. स्टालिन ने एशियन यूथ गेम्स में कबड्डी में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले तमिलनाडु के खिलाड़ियों को सम्मानस्वरूप 25-25 लाख रुपये का चेक सौंपा. इसकी जानकारी Chief Minister ने अपने social media के माध्यम से दी है.
Chief Minister एम के स्टालिन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मैंने अपने चेन्नई स्थित आवास पर हमारे कबड्डी चैंपियन, कन्नगी नगर की कार्तिका और तिरुवरुर के अभिनेश मोहनदास का स्वागत और सम्मान किया, जिन्होंने बहरीन में हुए एशियाई युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीते. मैंने उनमें से प्रत्येक को 25-25 लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की.”
एम के स्टालिन ने लिखा, “कन्नगी नगर के अपने दौरे के दौरान, मैंने निवासियों द्वारा की गई मांगों को पूरा किया. मैंने कार्तिका से पूछा कि क्या उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो गया है, और उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि कन्नगी नगर ने पिछले 4 वर्षों में काफी प्रगति की है. कार्तिका और अभिनेश दोनों ने अतिरिक्त सहायता का अनुरोध किया है, जो हम प्रदान करेंगे.”
उन्होंने लिखा, “मनाथी गणेशन से लेकर अभिनेश और कार्तिका तक, तमिलनाडु को साधारण पृष्ठभूमि से आए एथलीटों की उपलब्धियों पर गर्व है, जो सामाजिक न्याय के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
India ने पश्चिम एशियाई देश बहरीन में आयोजित एशियाई युवा खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है. Thursday को कबड्डी में पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.
पुरुषों की कबड्डी टीम ने ईरान को 35-32 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं महिला टीम ने भी ईरान को 75-21 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. एशियाई युवा खेलों का आयोजन 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन की राजधानी मनामा में हो रहा है.
–
पीएके
You may also like

मप्र के ग्वालियर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें और नशे के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ग्वालियरः आबकारी विभाग ने घाटीगाँव क्षेत्र में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री

बुलंदशहर में करवाचौथ पर बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या की घटना

'मुझसे शादी कर लो मंगल', अपने से 10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से करना चाहता था शादी, मना करने पर ले ली जान, महाराष्ट्र में हड़कंप




