New Delhi, 10 जुलाई . भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर रेणुका दुआ ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आकाश दीप की तारीफ की है.
रेणुका दुआ ने से कहा, “मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देना चाहूंगी. टीम में कई अहम खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. मैं उम्मीद करती हूं कि टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच भी जीते. टीम का मनोबल काफी ऊंचा है.”
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आकाश दीप को मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 10 विकेट निकाले. रेणुका दुआ ने आकाश दीप की सराहना करते हुए कहा, “आकाश दीप के रूप में हमें एक शानदार गेंदबाज मिला है, जो बुमराह की कमी को पूरा कर रहे हैं.”
उन्होंने इंग्लैंड के मौसम और पिच को लेकर कहा, “यकीनन इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है. वहां का मौसम और पिच इन्हें काफी मदद करती है.”
शुभमन गिल इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने चार पारियों में 146.25 की औसत के साथ 585 रन जड़े हैं. गिल ने सीराज के पहले टेस्ट में 147 और 8 रन बनाए थे. यह बतौर टेस्ट कप्तान उनका पहला मैच था. अगले मुकाबले में उन्होंने 269 और 161 रन की पारी खेलते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई.
रेणुका दुआ ने युवा कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की है. उन्होंने कहा, “टीम में लगभग सभी खिलाड़ी नए हैं, जो शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बतौर कप्तान गिल काफी आत्मविश्वासी हैं. वह पूरी टीम को साथ लेकर चल रहे हैं. गिल भविष्य में अच्छे कप्तानों की कमी महसूस नहीं होने देंगे.”
इंग्लैंड ने पांच मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए अगले मैच को 336 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.
–
आरएएसजी/
The post जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा कर रहे हैं आकाश दीप : पूर्व महिला क्रिकेटर रेणुका दुआ first appeared on indias news.
You may also like
मसूरी में रक्षाबंधन के भव्य आयोजन की तैयारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा
पीएम बिहार दौरे पर प्रदेश को कई सौगात देते हैं : दिलीप जायसवाल
बिहार में लालू यादव की पिछलग्गू पार्टी है कांग्रेस : प्रशांत किशोर
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह