New Delhi, 11 सितंबर . राजेंद्र नगर विधानसभा में कूड़ा को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अंकुश नारंग भड़क गए. उन्होंने ने कहा कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार विफल हो रही है. पार्षद से Chief Minister तक भाजपा का है. इसके बावजूद कूड़ा ही कूड़ा पसरा हुआ है.
दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा के नारायणा इलाके में आम आदमी पार्टी नेता अंकुश नारंग कूड़े का निरीक्षण करने के लिए आए. वे जहां नारायणा इलाके में कूड़े का ढेर लगा हुआ था, वहां पहुंचे. अंकुश नारंग ने बताया कि यहां से पार्षद उमंग बजाज रहे हैं, जो अब राजेंद्र नगर विधानसभा के विधायक हैं. आम आदमी पार्टी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि वे इतने कर्मठ विधायक हैं कि उन्होंने हर एक सड़क पर कूड़ा ही कूड़ा कर दिया है.
आम आदमी नेता ने ये भी बताया एक तरफ रास्ता जाता है राजीव गांधी कैंप की तरफ. सामने गैस गोदाम है और दूसरा रास्ता श्मशान घाट की तरफ जा रहा है. यहां पर लोग शव को लेकर अंतिम यात्रा निकालते हैं और उसके बीच में कूड़े का अंबार लगा है. मलेरिया और डेंगू कितनी भयंकर तरीके से फैलेंगे और यहां पर बदबू ही बदबू आ रही है.
अंकुश नारंग ने कहा, “भाजपा ने जो अभियान चलाया, उसने दिल्ली के अंदर कूड़े को आजादी दे दी. यह कूड़े की आजादी है कि वह कहीं भी फैल जाए. जब से भाजपा दिल्ली सरकार और एमसीडी में आई है, उसने हर जगह को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है. Chief Minister रेखा गुप्ता, राजा इकबाल सिंह और यहां के विधायक उमंग बजाज को इस्तीफा दे देना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि कितने दिनों तक अरविंद केजरीवाल सरकार पर दोष देते रहोगे? अब तो दिल्ली सरकार का हनीमून पीरियड भी खत्म हो गया. दिल्ली में विकास का काम कब शुरू होगा? बारिश आई, जलभराव हुआ और बाढ़ तक आ गई. एमसीडी, दिल्ली सरकार, केंद्र और एलजी, अब तो चार इंजन की सरकार है. चार इंजन की सरकार दिल्ली में फेल है. भाजपा कूड़े वाली सरकार है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
PM Kisan 21st Installment: क्या सरकार ने सभी किसानों को 2,000 रुपये की क़िस्त जारी कर दी है? जानें यहाँ
India vs West Indies 2nd Test Day 2 : शुभमन गिल ने शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बतौर कप्तान टेस्ट में हजार रन भी पूरे किए
'कांग्रेस पाकिस्तान के पक्ष में अफगानिस्तान के खिलाफ', तालिबानी विदेश मंत्री की प्रेस कान्फ्रेंस विवाद से भारत में आया सियासी भूचाल
डेढ़ दिन में 500 से ज्यादा रन... जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहली पारी में इतना कूटा, गिर गए वेस्टइंडीज के कंधे
जिसे मां की तरह माना उसी गीता चाची` से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा