प्रतापगढ़, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran News) . प्रतापगढ़ जिले में फाइनेंस कंपनियों के फील्ड कर्मियों को निशाना बनाकर की गई दो बड़ी लूट की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. देवगढ़ थाना पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह दो अलग-अलग घटनाओं में कुल ₹2 लाख 19 हजार 767 की लूट को अंजाम दे चुका था.
एसपी बी. आदित्य ने बताया कि पहली वारदात 16 सितम्बर को हुई थी. भारत बैंक फाइनेंस में कार्यरत रामलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे खुटगढ़ से प्रतापगढ़ लौट रहे थे. रास्ते में घाटी चढ़ते समय सागवान के पेड़ के नीचे खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका और मोबाइल, मोटरसाइकिल, टैबलेट, बायोमेट्रिक मशीन और समूह लोन की रिकवरी के ₹1,31,324 नगद लूट लिए.
दूसरी वारदात 28 सितम्बर को हुई. भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर विक्रम यादव ने बताया कि संगम मैनेजर रामलाल मीणा और कुलदीप सिंह फील्ड से कलेक्शन के बाद लौट रहे थे. खुटगढ़ से आगे चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और बैग छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए. बैग में दिनभर की कलेक्शन राशि ₹88,443 नगद और एक बायोमेट्रिक टैबलेट था.
दोनों मामलों में थाना देवगढ़ पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई. एसपी आदित्य के निर्देशन और सीओ धरियावद नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी देवगढ़ नगजीराम के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं.
पुलिस टीमों ने क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया और संदिग्धों पर नजर रखी. गहन जांच के दौरान छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में सभी ने दोनों वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने छहों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है.
You may also like

रोहित शर्मा ने साथी खिलाड़ियों को दिया करंट का झटका... हिटमैन का गजब प्रैंक, ऐसा अंदाज नहीं देखा होगा

फिडे विश्व कप: अर्जुन एरिगैसी और हरिकृष्णा की जीत, गुकेश और प्राग ने ड्रॉ खेला

राजस्थान से अफगानिस्तान तक आतंकी साजिश! TTP कमांडर से जुड़ा पूर्व विधायक का परपोता गिरफ्तार हुआ तो खुले कई राज

बजाज ऑटो का शेयर 53% उछला, कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 15,000 करोड़ रुपये के पार

पथरी बनाकरˈ शरीर का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान﹒





