जम्मू, 15 जुलाई . ओडिशा के बालासोर जिले के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में बीएड की 20 वर्षीय छात्रा सौम्या श्री की Monday देर रात भुवनेश्वर के एम्स में मृत्यु हो गई.
इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. छात्रा ने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगाई थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस मामले में कॉलेज के शिक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगा है, जिसके कारण छात्रा ने यह आत्मघाती कदम उठाया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इस घटना के विरोध में Tuesday को जम्मू में प्रदर्शन किया और सौम्या श्री को श्रद्धांजलि दी. परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
एबीवीपी की कार्यकर्ता रूपल सलाथिया ने कहा, “सौम्या श्री हमारी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्य थी. शिक्षकों द्वारा उत्पीड़न के कारण उनकी मानसिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हुई, जिसके चलते उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया. हम सरकार से अपील करते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. शिक्षक को समाज में सर्वोच्च स्थान दिया जाता है, लेकिन ऐसी घटनाएं शिक्षकों के प्रति विश्वास को कमजोर करती हैं.”
एबीवीपी की एक अन्य कार्यकर्ता पारुल गुप्ता ने कहा, “यह घटना बेहद दुखद और गलत है. लड़कियों के लिए शिक्षा प्राप्त करना पहले से ही चुनौतीपूर्ण है और अगर शिक्षक ही उनका उत्पीड़न करेंगे, तो वे कहां सुरक्षित रहेंगी? हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.”
उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए, क्योंकि यह मानवता का सवाल है. राजनीति और मानवता को अलग-अलग रखना होगा. हमें समाज को स्वच्छ बनाने के लिए दोषियों को दंडित करना होगा.
आपको बता दें, ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा ने Monday रात दम तोड़ दिया. छात्रा ने सहायक प्रोफेसर समीर कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उसने परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया था. उसे एम्स भुवनेश्वर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन Monday रात उसकी मौत हो गई.
–
एकेएस/एबीएम
The post जम्मू : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौम्या श्री को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग first appeared on indias news.
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए