Mumbai , 31 अगस्त . मराठा आरक्षण की मांग को लेकर Mumbai के आजाद मैदान में हो रहे आंदोलन से एक दुखद घटना सामने आई है. लातूर जिले के टकलगांव निवासी विजय घोगरे नामक एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. Mumbai पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
विजय घोगरे तकरीबन 40 लोगों के एक ग्रुप के साथ दो टेंपो से Mumbai पहुंचे थे, ताकि आरक्षण के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में भाग ले सकें. प्रदर्शन के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. उन्हें तत्काल जी.टी. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Mumbai पुलिस ने पुष्टि की कि विजय का शव पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है. विजय घोगरे की उम्र की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
इस बीच, आंदोलन में भाग लेने आए कई अन्य प्रदर्शनकारियों की भी तबीयत बिगड़ने की खबर है. पिछले दो दिनों में जी.टी. अस्पताल और सेंट जॉर्ज अस्पताल में लगभग 100 प्रदर्शनकारियों ने इलाज करवाया है. अधिकतर मामलों में लोगों को बदन दर्द, सिरदर्द, हाथ-पैरों में दर्द और सर्दी-ज़ुकाम जैसी सामान्य समस्याएं हुई हैं.
आजाद मैदान में मराठा समाज की भारी भीड़ उमड़ी है, जो आरक्षण की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रही है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस दौरान सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं.
इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व मराठा नेता मनोज जरांगे कर रहे हैं. मराठा आंदोलन Sunday को तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है. मनोज जरांगे ने Friday को विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की. वे ओबीसी कोटे से मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग पर अड़े हैं. अपने विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए मनोज जरांगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनोज जरांजे को Sunday तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति मिली है. पुलिस को मनोज जरांगे-पाटिल का एक आवेदन मिला था. इसके अनुसार अनुमति को Sunday तक के लिए एक और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.
–
डीसीएच/
You may also like
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत
Supreme Court On Bihar SIR: बिहार की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज देने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बढ़ाई, आधार कार्ड के बारे में कह दी अहम बात
झारखंड में जेजेएमपी के नौ उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
लोक के साथ तनमय हुए बिना कोई कला सार्थक नहीं होती है : प्राे. रजनीश
कस्टडी में युवक की माैत, पुलिस कर्मियाें पर केस दर्ज