चंडीगढ़, 6 जुलाई . दो अज्ञात लोगों के हमले में घायल डॉ. अनिल कंबोज की हालत जानने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह रविवार को मोगा के मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार अपराधियों को नहीं बख्शेगी.
पंजाब के मोगा जिले में शुक्रवार दोपहर दो अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी एक्ट्रेस तानिय के पिता अनिल कंबोज पर उनके क्लीनिक में जानलेवा हमला किया था. दोनों आरोपी मरीज बनकर क्लीनिक में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. डॉ. कंबोज की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह रविवार को मोगा के मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर अनिल कंबोज का हालचाल जाना. उनके साथ धर्मकोट के विधायक दविंदर जीत सिंह लाड़ी, मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, और जिले के स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने बाद में मीडिया से कहा, “डॉ. अनिल कंबोज की स्थिति गंभीर है. उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. मैंने अस्पताल प्रबंधन से बात की है और निर्देश दिए हैं कि इलाज में कोई कमी न हो. अगर जरूरत पड़ी तो देश-विदेश से विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय भी सरकार मुहैया करवाएगी.”
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते कि कोई भी डॉक्टर डर के माहौल में काम करे. पुलिस इस केस की जांच में जुटी है और उम्मीद है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.”
स्वास्थ्य मंत्री ने एक्ट्रेस तानिया से भी मुलाकात की और परिवार को सरकार की ओर से हर प्रकार की मेडिकल सहायता का आश्वासन दिया.
पुलिस ने बताया कि यह हमला मोगा के कोटिसेखां इलाके में उस समय हुआ, जब डॉक्टर कंबोज अपनी क्लीनिक में मरीज देख रहे थे. तभी दो युवक अंदर घुसे और फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
–
वीकेयू/एकेजे
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?