न्यू हैम्पशायर, 21 सितंबर . अमेरिका में न्यू हैम्पशायर प्रांत के नाशुआ स्थित स्काई मीडो कंट्री क्लब में Saturday को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
मैसाचुसेट्स सीमा के पास स्थित इस कंट्री क्लब में हमले के वक्त एक शादी समारोह आयोजित हो रहा था.
स्काई मीडो कंट्री क्लब एक निजी सुविधा परिसर है, जिसमें एक गोल्फ कोर्स है. यह शादियों और अन्य बड़े समारोहों के लिए एक स्थल के रूप में कार्य करता है.
बोस्टन से मात्र 45 मिनट की दूरी पर स्थित नाशुआ के इस लोकप्रिय स्थल पर हुई घातक हिंसा की जांच की जा रही है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, न्यू हैम्पशायर के सहायक अटॉर्नी जनरल पीटर हिंकले ने देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना की पुष्टि की.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गोली लगी है, जबकि अन्य लोग वहां मची अफरा-तफरी के बीच घायल हुए हैं. गोलीबारी में कितने लोग घायल हुए, अधिकारियों ने अभी यह जानकारी नहीं दी है.
Police के मुताबिक, cctv में एक संदिग्ध हमलावर कैद हुआ है. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि भीड़ पर दो लोगों ने गोलियां चलाईं.
सीएनएन ने हिंकले के हवाले से बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
न्यू हैम्पशायर Police ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि नाशुआ Police ने कंट्री क्लब से लगभग एक मील की दूरी पर स्थित शेरेटन नाशुआ होटल में प्रभावित परिवारों को बुलाया है. अधिकारियों ने निवासियों से अगली सूचना तक स्काई मीडो क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है.
सीनेटर जीन शाहीन ने लिखा, “हमारे राज्य में इस तरह की मूर्खतापूर्ण हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.” मैगी गुडलैंडर ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और पूरे नाशुआ समुदाय के साथ हूं. हम और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.”
सीनेटर मैगी हसन ने भी एक बयान जारी कर कहा, “प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.”
उन्होंने यह भी कहा कि वह घटनास्थल पर मौजूद कानून प्रवर्तन अधिकारियों और फर्स्ट रिस्पॉन्स टीम के काम के लिए उनके आभारी हैं.
–
वीसी/एबीएम
You may also like
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
एटली के जन्मदिन पर भावुक हुई उनकी पत्नी प्रिया, कहा- खुशकिस्मत हूं तुम्हें अपना कह सकती हूं
बटाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नागालैंड के कोहिमा से दो आरोपी गिरफ्तार
'पहले बेंगलुरु का सामान यूरोप से होकर पहुंचता था हैदराबाद,' पीएम ने बताई जीएसटी सुधारों की अहमियत
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत और पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI