पटना, 7 जुलाई . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी जिले का दौरा करेंगे. यह उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार का 53वां दौरा होगा.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री का हर दौरा बिहार के लिए विशेष होता है और इस बार भी वे विकास के लिए नई सौगात लेकर आएंगे. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का आना बिहार के लिए शुभ है. यह विकसित बिहार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी जिले का दौरा करेंगे. यह उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार का 53वां दौरा होगा. यह दौरा विकसित बिहार के लक्ष्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण होगा. हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी बिहार के लिए नई सौगात लाएंगे, जो राज्य के विकास को गति देगी.
वहीं, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का मतदाता सत्यापन कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है और इसमें किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं हो रही है. उन्होंने विपक्ष से अनुरोध किया कि जनता की समस्याओं को पक्ष और विपक्ष मिलकर हल करें.
दिलीप जायसवाल ने कहा, “यदि मतदाताओं को कोई दिक्कत होगी, तो हम सभी मिलकर चुनाव आयोग से बात करेंगे, लेकिन जब सब कुछ ठीक चल रहा है, तो बंद या विरोध उचित नहीं है.”
साथ ही, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और पुलिस विभाग अपराध रोकने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बिहार में कोई भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की हिम्मत नहीं जुटा सके और अगर कोई ऐसा करेगा, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून अपना काम कर रहा है और गृह विभाग पूरी तत्परता से विधि के शासन का नियंत्रण स्थापित करने में जुटा है.
दिलीप जायसवाल ने बिहार के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सभी पक्षों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी समस्या का समाधान संवाद के जरिए किया जाएगा.
–
एसएचके/एएस
You may also like
दुनिया की सबसे रहस्यमयी जनजाति! जहां महिलाएं बदलती हैं पति जैसे कपड़े, जानिए क्यों चल रही ये परंपरा आज भी
Jolt To Turkish Firm Celebi: तुर्की की कंपनी सेलेबी की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट से खारिज, ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा मंजूरी कर दी थी रद्द
पिता पुत्र पर हुई गोलीबारी का 24 घंटे के भीतर खुलासा
टाटा टेक्नोलॉजीज पहली तिमाही परिणाम का कार्यक्रम, डिविडेंड की घोषणा भी हो सकती है, देखिये विवरण
बर्थडे स्पेशल : कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे चेतन आनंद, कोच ने बदल दी जिंदगी