Bhopal , 14 अक्टूबर . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में हवाला के लगभग तीन करोड़ रुपए की रकम लूट मामले में Chief Minister मोहन यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी Police (एसडीओपी) पूजा पांडे समेत पांच Police कर्मियों को हिरासत में लिया गया है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.
दरअसल, बीते दिनों सिवनी में वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से हवाला के दो करोड़ 96 लाख रुपए बरामद किए गए थे. इस रकम को एसडीओपी पांडे सहित Police कर्मियों ने हजम कर लिया. यह बात तब सामने आई, जब व्यापारी ने सिवनी Police कोतवाली में शिकायत की. Police ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी पांडे सहित 11 Police कर्मियों को निलंबित कर दिया.
Chief Minister मोहन यादव ने सिवनी लूट मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ First Information Report दर्ज कराई है. सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 Policeकर्मियों के खिलाफ First Information Report दर्ज हुई है, जिनमें से पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. इसमें एसडीओपी सिवनी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, कॉन्स्टेबल योगेंद्र, नीरज और जगदीश शामिल हैं.
Chief Minister यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराध मुक्त वातावरण बनाना और नागरिकों की सुरक्षा Police अधिकारी एवं कर्मचारियों का मुख्य दायित्व है. अपने कर्तव्यों से हटकर कार्य करने वाले Policeकर्मियों को राज्य Government बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने सिवनी प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि सिवनी प्रकरण में जो भी दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी. प्रदेश में कानून सबके लिए बराबर है. कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो. राज्य Government प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है. इस दिशा में किसी का हस्तक्षेप सहन नहीं होगा.
बताया गया है कि सिवनी मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 310(2) डकैती, 126(2) गलत तरीके से रोकना, 140(3) अपहरण और 61(2) आपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. हिरासत में लिए गए 5 अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा जिनके विरूद्ध First Information Report दर्ज की गई, उनमें प्रधान आरक्षक माखन, प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला, प्रधान आरक्षक रविंद्र उईके, आरक्षक रितेश वर्मा, एसएएफ आरक्षक केदार और एसएएफ आरक्षक सुभाष सदाफल शामिल हैं.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराया बंद*
बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए पैदल अकेली चल रही साध्वी, पहुंची अयोध्या
दुर्गापुर गैंगरेप केस: बंगाल पुलिस ने पीड़िता के पुरुष मित्र को किया गिरफ्तार
रणजी ट्रॉफी: शिवम दुबे पीठ में अकड़न की वजह से पहला मैच नहीं खेलेंगे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट झटककर 39 साल के इस स्पिनर ने किया कमाल, एक साथ तोड़े अश्विन के ये दो बड़े रिकॉर्ड