Patna, 29 सितंबर . हाल ही में एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम की Pakistan पर जीत ने पूरे देश में उत्साह का माहौल बना दिया. Prime Minister Narendra Modi ने भी इस जीत को लेकर ट्वीट कर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी. वहीं, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा.
पप्पू यादव ने पीएम मोदी के ट्वीट को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इनमें कोई लाज-शर्म नहीं बची है. जब भतीजे यानी अमित शाह के बेटे की कमाई की बारी आई तो उनसे मैच खेलने लगे और जब जीत गए तो वोट के लिए Pakistan को गाली दे रहे हैं.
पप्पू यादव का कहना है कि खेल को सौहार्द्र और भाईचारे के रूप में ही देखा जाना चाहिए, न कि Political लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को खेल से जोड़ना गलत है. इस पर पीएम मोदी को ट्रंप से बात करनी चाहिए.
एशिया कप के दौरान टीम इंडिया ने Pakistan को हराया, लेकिन ट्रॉफी लेने के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरे. इस पर भी पप्पू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह परंपरा सही नहीं है और एसीसी के प्रमुख और Pakistan क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने के लिए मैदान पर आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी या भारतीय के प्रति अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और India Government को इस मामले पर विरोध करना चाहिए.
बता दें कि Pakistan पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को लेकर पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही, India जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई.”
वहीं, महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर भी हलचल जारी है. पप्पू यादव ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस बहुत आगे है. यहां की जनता कांग्रेस पार्टी की ओर ही उम्मीद के साथ देख रही है.
–
पीआईएस/एएस
You may also like
Congress Leader Udit Raj's Harsh Remarks About PM Narendra Modi : कांग्रेस नेता उदित राज के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बिगड़े बोल, बीजेपी ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी ने भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन
ट्रेन की चपेट मे आने से एक की मौत
रेडीमेड कपड़ों का ठेला: एक लाभकारी व्यवसायिक विचार
दस लाख साल पुरानी खोपड़ी ने बदल दी इंसानों के विकास की कहानी