चेन्नई, 27 जुलाई . केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने Saturday को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए बिना रुके 24 घंटे काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वह उनके कैबिनेट का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं.
नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को न केवल अपने जैसे युवा मंत्रियों के लिए, बल्कि देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बताया.
तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर एक सार्वजनिक समारोह में राम मोहन नायडू ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद राष्ट्र कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अटूट प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों की प्रशंसा की. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी मौजूद थे.
उड्डयन मंत्री ने कहा, “उनका हमारे प्रधानमंत्री के रूप में होना सौभाग्य की बात है. उनके मंत्रिमंडल का मंत्री होने के नाते, मुझे देश के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को करीब से देखने का अवसर मिला है.”
प्रधानमंत्री मोदी के व्यस्त कार्यक्रम पर राम मोहन नायडू ने कहा, “आज सुबह वह मालदीव में थे और अब वह तमिलनाडु में हैं. कल, वह देश के किसी अन्य हिस्से में होंगे और नए लोगों से मिलेंगे. उनके समय का हर पल भारत की बेहतरी के लिए समर्पित है.”
नागरिक उड्डयन मंत्री ने तमिलनाडु में प्रगति लाने और राष्ट्र को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर ले जाने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व का आभार जताया.
तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा था, जहां वे प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और सम्राट राजेंद्र चोल के ऐतिहासिक समुद्री अभियान की सहस्राब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे.
–
पीएके/एबीएम
The post प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू appeared first on indias news.
You may also like
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
IIT में हर साल बढ़ेंगी 1600 सीटें, हिंदी में होगा बीटेक कोर्स, 3 साल में तैयार होगीं 5 हजार किताबें!
अपनी ही पत्नीˈ के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्स, शादी भी करवाई, वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में सुबह-सुबह मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं के मौत की आशंका
Weekly Numerology Prediction 28 July to 3 August 2025 : मूलांक 4 और 7 वाले होंगे मालामाल, लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह