Mumbai , 12 नवंबर . इस साल दीपावली पर स्मार्टफोन्स की बिक्री उम्मीद से अच्छी रही है और GST की दरें कम होने से ग्राहकों की खरीदारी करने की क्षमता में सुधार हुआ है. यह जानकारी दुकानदार की ओर से Wednesday को दी गई.
चंडीगढ़ में मोबाइल शॉप चलाने वाले दुकानदार अनिल ढींगरा ने समाचार एजेंसी से कहा कि इस दीपावली के सीजन में मोबाइल फोन की बिक्री उम्मीद से अच्छी रही है. इसकी वजह GST सुधार होना है. हालांकि, मोबाइल पर GST में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अन्य चीजों पर टैक्स कम होने से लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ गई है.
उन्होंने आगे बताया कि इस साल 17 सीरीज में लॉन्च होने के कारण आईफोन का काफी क्रेज देखने को मिला है, जिससे आईफोन की बिक्री 40 प्रतिशत तक बढ़ी है. अन्य फोन की मांग भी काफी अच्छी रही है. 25,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक के स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़त देखी गई है.
दूसरे दुकानदार अमनदीप सिंह ने कहा कि इस साल बिक्री काफी अच्छी रही है. इसकी वजह GST कम होना और कंपनियों की ओर से अच्छे ऑफर लॉन्च किए जाना है. इस साल 9,000 रुपए से लेकर 36,000 रुपए तक के एंड्रॉयड फोन की मांग अच्छी रही है.
उन्होंने आगे कहा कि नए लॉन्च के कारण आईफोन की बिक्री भी काफी अच्छी रही है और मुझे लगता है कि इस सीजन पूरे India में आईफोन से 5 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Gujarat के Ahmedabad में दुकानदार यशवंत ने कहा कि इस साल एंड्रॉयड फोन विशेषकर सैमसंग और विवो के फोन की ज्यादा बिक्री हुई है. इस दीपावली पर 15,000 रुपए से ज्यादा मूल्य के स्मार्टफोन की ज्यादा बिक्री हुई. वही, आईफोन की बिक्री पिछले साल से अधिक रही है, लेकिन बजट में एंड्रॉयड फर्स्ट चॉइस बना हुआ है.
–
एबीएस/
You may also like

'फांसी घर' विवाद: दिल्ली विधानसभा ने केजरीवाल व सिसोदिया की याचिका को 'बेहद गलत' करार दिया

दिल्ली ब्लास्ट खुफिया विफलता नहीं, बल्कि सफलता का उदाहरण : किरण बेदी

यूपी : 61 वर्षों बाद लखनऊ में फिर गूंजेगा राष्ट्रीय जम्बूरी का स्वर

हरियाणा के एग्जिट पोल में क्या हुआ था... बिहार के नतीजों के लिए थोड़ा इंतजार करें: कांग्रेस

लड़को को टालनेˈ के लिए लड़कियां बनाती है ये मजेदार बहाने, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे﹒




