Mumbai , 5 अगस्त . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर किए जा रहे टैरिफ अटैक को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने सरकार पर इसको लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा यह सरकार की विदेश नीति की विफलता है.
भारत पर ट्रंप प्रशान ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, साथ हीं पेनल्टी लगाने की बात कर रहे हैं. इसको लेकर चरण सिंह सपरा ने कहा यह अघोषित पेनल्टी है. यह कहीं न कहीं केंद्र सरकार की विफलता है. हमारी विदेश नीति बिल्कुल खत्म हो चुकी है. केंद्र सरकार को यही नहीं पता कि हमें करना क्या है. पड़ोसी देश भारत से नाराज हैं, अमेरिका और रूस से भी संबंध अच्छे नहीं हैं. यह हमारी केंद्र सरकार की विफलता है. ट्रंप बार-बार भारत को धमकी दे रहा है. ट्रंप भारत-पाकिस्तान में युद्ध विराम का दावा कर रहे हैं. इस सब मुद्दों पर प्रधानमंत्री मौनव्रत लिए हैं. जबकि इन सब मुद्दों पर सरकार को बात करनी चाहिए.
Supreme court की तरफ से राहुल गांधी को लगाई गई फटकार को लेकर सपरा ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, जनता के मुद्दे सड़क से लेकर संसद तक उठाते हैं. इस तरह का अवलोकन Supreme court ने पहले भी दिए हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूर जब सड़कों पर थे तो पीएम मोदी के खिलाफ Supreme court ने फटकार लगाई थी. Supreme court ने किसानों के खिलाफ तीन कानून और ऑक्सीजन की किल्लत पर भी लताड़ लगाया. Supreme court ने जो कहा है, उसका संज्ञान हम लेंगे.
ठाकरे बंधुओं के एक साथ होने को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों का मिलन हुआ है. लेकिन, दोनों पार्टियां किस तरह का स्टैंड लेती हैं, उसके बाद ही आगे विचार किया जाएगा.
बिहार में लगातार उठाए जा रहे एसआईआर के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि एसआईआर एक सिरफिरा आदेश है. यह बताता है कि किस तरह से चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी की टूलकिट का हिस्सा बन चुका है. एसआईआर प्रक्रिया में 65 लाख नाम हटाए गए हैं, यहां पर किसी का नाम जोड़ा नहीं गया है. क्या चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी कि कितने नाम जोड़े गए हैं. महाराष्ट्र में वोटर को लिस्ट में जोड़कर फर्जीवाड़ा किया गया और बिहार में वोटर का नाम काटकर धांधली करने का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा के जो वोटर नहीं हैं, उनका नाम काटा जा रहा है.
–
एएसएच/जीकेटी
The post अमेरिका के टैरिफ अटैक पर सपरा का तंज, कहा- यह सरकार की विदेश नीति की विफलता है appeared first on indias news.
You may also like
'दुश्मन अगर ख़ुद को बर्बाद करने पर तुला हो तो न दें दख़ल', ट्रंप की टैरिफ़ की धमकी पर भारत को क्या सलाह दे रहे हैं जानकार
Uttarkashi Video: इस स्पीड से आई तबाही की उत्तरकाशी का धराली बन गया मलबे का पहाड़, 4 की मौत, 100 लापता
PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त की राशि खाते में नहीं आई है तो तुरंत इस नम्बर पर करें कॉल, मिलेगा समाधान
रूस की परमाणु मिसाइलों की अब कोई सीमा नहीं... मॉस्को की खुली धमकी, अमेरिका यूरोप मिसाइल प्लान पर भड़के पुतिन
नदी की राह में घर और जंगलों की कटाई है उत्तरकाशी आपदा की वजह... जानकार बोले- 1835 में भी आई थी ऐसी ही बाढ़