संबलपुर, 21 सितंबर . Odisha के दवा उद्योग ने GST सुधार का स्वागत किया है. दारुका फार्मास्युटिकल्स के प्रमुख और संबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की व्यापार एवं एफएस समिति के अध्यक्ष रमेश दारुका ने केंद्र Government के GST सुधार के फैसले की तारीफ की. उन्होंने इसे उपभोक्ताओं और दवा उद्योग, दोनों के लिए लाभकारी बताया.
रमेश दारुका ने से बात करते हुए कहा कि पहले लगभग 80 प्रतिशत दवाओं पर 12 प्रतिशत GST लगता था, लेकिन नए संशोधनों के बाद इनमें से अधिकांश दवाएं अब 5 प्रतिशत कर के दायरे में आ गई हैं. इससे मरीजों को दवाओं की कीमत में 2.5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक की कमी का सीधा लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा, “GST में कमी से इलाज की लागत कम होगी, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी. यह विशेष रूप से उन परिवारों के लिए राहत की बात है जो महंगी दवाओं के बोझ तले दबे रहते हैं.”
दारुका ने यह भी स्पष्ट किया कि दवा कंपनियों और खुदरा विक्रेताओं को इस बदलाव से कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि दवाओं की कीमतें पहले से ही Government के मूल्य नियंत्रण के तहत हैं. उन्होंने कहा, “मुनाफा मार्जिन सुरक्षित रहता है, और कर में कमी का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचता है.”
दारुका ने इस सुधार के लिए Prime Minister Narendra Modi और केंद्र Government का आभार व्यक्त करते हुए इसे ‘जनहितैषी कदम’ बताया. उन्होंने कहा कि यह कदम सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और दीर्घकालिक लाभ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
जिला रसायन औषधि विक्रेता संघ की अध्यक्ष और Odisha होटल एवं रेस्टोरेंट संघ की संयुक्त सचिव शिला सिबा प्रसाद ने भी GST सुधारों का स्वागत किया. उन्होंने इसे एक साहसिक और ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. प्रसाद ने कहा, “GST स्लैब में बदलाव से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे उनकी खरीदारी में सहजता आएगी. इससे न केवल उपभोक्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी.”
उन्होंने इस फैसले को जनहितैषी बताते हुए कहा कि आयकर स्लैब में बदलाव के साथ-साथ GST सुधारों ने मध्यम वर्ग को दोहरी राहत प्रदान की है. इससे केमिस्ट, होटल, और रेस्टोरेंट जैसे क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी. प्रसाद ने कहा, “ऐसे कदमों से समाज के हर वर्ग को लाभ होता है. यह न केवल वित्तीय सुधार है, बल्कि देश की प्रगति की दिशा में एक मजबूत कदम है.”
–
एससीएच
You may also like
Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ साहिबजादा फरहान के AK-47 सेलिब्रेशन पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Vastu Shastra: आपके घर में भी दिख रहे हैं ये लक्षण तो समय ले वास्तु दोष के हैं सब काम....
इन 7 रोगों को चुटकी में` छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा, हमने लेकिन उनका कर्म देखकर मारा: राजनाथ सिंह!
'अब तो करणी सेना को बुलाना ही पड़ेगा...' भरतपुर विवाद के बाद अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट से राजस्थान में तनाव, जाने क्या है पूरा मामला ??