New Delhi, 14 जुलाई . भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने बताया है कि अब आवारा कुत्तों के हमले और काटने की शिकायत दिल्ली नगर निगम की एक हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई जा सकेगी.
उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर मेयर राजा इकबाल सिंह, स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन सत्या शर्मा और कमिश्नर अश्वनी कुमार के साथ एक बैठक हुई, जिसमें इस बात पर सहमति बनी कि अलग-अलग जोन के कंट्रोल रूम की जगह एक सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए.
विजय गोयल ने आगे कहा कि दिल्ली नगर निगम जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा. मौजूदा समय में आवारा कुत्तों के काटने की शिकायत दर्ज कराने के लिए नगर निगम ने 12 जोन के नंबर प्रसारित कर रखे हैं. पहले तो नागरिकों को यही पता नहीं होता था कि उनका मकान किस जोन में आता है और फिर उस जोन का नंबर क्या है. बहुत से लोग आवारा कुत्तों के काटने की शिकायत ही नहीं कर पाते थे. अब एक नंबर होने से लोग आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और शिकायतों पर सुनवाई होगी.
उन्होंने आगे कहा कि हमने मीटिंग में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम से और अधिक गाड़ियों का प्रस्ताव रखा. दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 2,000 घटनाएं कुत्तों के काटने की सामने आ रही हैं, जो स्पष्ट रूप से एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट की ओर संकेत करता है. रेबीज जैसी घातक बीमारी के प्रसार का भी कुत्तों के काटने से खतरा बना रहता है. भारत में हर साल लगभग 20,000 लोगों की रेबीज से जान जाती है.
विजय गोयल ने मीटिंग के दौरान आवारा कुत्तों की गणना की मांग की. उन्होंने कहा कि जो खतरनाक कुत्ते हैं, उनके लिए एक अलग बाड़ा बनाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार देश भर में 12 करोड़ से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं. उनमें से अकेले दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा हैं.
आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल आवारा कुत्तों को लेकर लगातार मुखर रहे हैं. वो लगातार अभियान चला रहे हैं और इस मुहिम में उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.
–
एकेएस/एबीएम
The post दिल्ली नगर निगम आवारा कुत्तों को लेकर गंभीर, हेल्पलाइन नंबर की जाएगी जारी : विजय गोयल first appeared on indias news.
You may also like
पाकिस्तानी महिला की दर्दनाक कहानी: पिता द्वारा बलात्कार का खुलासा
सीरिया में जिहाद के नाम पर हुई दरिंदगी: एक लड़की की दिल दहला देने वाली कहानी
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे की जड़, जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेटˈ
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
जाने अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबरˈ