वाशिंगटन, 10 अगस्त . स्थानीय मीडिया के अनुसार बाल्टीमोर के एक मोहल्ले में हुई सामूहिक गोलीबारी में पांच साल की बच्ची सहित छह लोग घायल हो गए.
एबीसी न्यूज ने बाल्टीमोर पुलिस कमिश्नर रिचर्ड वर्ली के हवाले से बताया कि गोलीबारी Saturday को स्थानीय समयानुसार रात 8:50 बजे (00:50 जीएमटी) से कुछ समय पहले हुई. घटना के समय लोग स्पाउल्डिंग और क्वींसबेरी एवेन्यू के चौराहे के पास खाने के लिए इकट्ठा हुए थे.
गोलीबारी में घायल हुए लोगों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी सर्जरी की जा रही है. पुलिस ने अब तक संदिग्ध शूटर या शूटरों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है.
इसके अलावा, न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने बताया कि टाइम्स स्क्वायर पर हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल भी हुए हैं.
एनवाईपीडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक 17 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया है और एक बन्दूक बरामद की गई है.
गोलीबारी शहर के 44वीं स्ट्रीट और सेवेंथ एवेन्यू के चौराहे पर सुबह लगभग 1:20 बजे (05:20 जीएमटी) हुई.
सोशल मीडिया पर वीडियो में गोलीबारी के बाद लोग घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं पुलिस एक वाहन को घेरकर जमीन पर पड़े घायलों को बचाने की कोशिश कर रही है.
कथित तौर पर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह घटना जुलाई में मैनहट्टन के एक कार्यालय टॉवर में हुई घातक गोलीबारी के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें चार लोग मारे गए थे.
इससे पहले 28 जुलाई, 2025 को, एक बंदूकधारी ने न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में एक ऑफिस टावर के अंदर चार लोगों की हत्या कर दी और छह अन्य को घायल कर दिया था. उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली थी.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, शेन तमुरा नाम के 27 वर्षीय बंदूकधारी ने शाम लगभग 6 बजे (2200 जीएमटी) गोलीबारी की और अपनी ही गोली से मारा गया. बाद में मेयर एरिक एडम्स ने इसकी पुष्टि की.
–
एससीएच/केआर
The post बाल्टीमोर में गोलीबारी, पांच वर्ष की बच्ची समेत 6 घायल appeared first on indias news.
You may also like
प्यार ने तोड़ी सारी हदें… दो सहेलियां बनीं जीवनसाथी, फिर कहानी में आया देवर और जो हुआ उसने सबको हक्का-बक्का कर दिया…!
Vitamin B3 Deficiency : पैरों में हो रही है सूजन या जलन? Vitamin B3 की कमी का हो सकता है असर
'सभी प्राणियों के प्रति दया जरूरी है' — आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर वकील की अपील सुनकर CJI गवई की प्रतिक्रिया
Footwear Market in Delhi- दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं ट्रेंडी और सस्ते जूते, जानिए कौनसा हैं वो बाजार
उत्तराखंड के कई जिलाें में आज भारी बारिश का अलर्ट, नदियाें के उफान व जलभराव काे लेकर सरकार सतर्क