हाजीपुर, 2 नवंबर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Sunday को बिहार चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए वैशाली जिले के महुआ पहुंचे. यहां उन्होंने ब्रह्मानन्द उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन में खींचतान का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस गठबंधन में एकता नहीं हो, वह बिहार को एक नहीं रख सकता है.
ब्रह्मानन्द उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वैशाली ही वह भूमि है जिसने दुनिया में सबसे पहले लोकतंत्र के सिद्धांत, लिच्छवी गणराज्य के सिद्धांतों से स्थापित किए. वैशाली की यह महान भूमि भगवान महावीर और भगवान बुद्ध की कर्मस्थली रही है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए के सामने खड़े सभी दलों में तू-तू मैं-मैं हो रही है. जिस गठबंधन में एकता न हो, वह गठबंधन बिहार को एक नहीं रख सकता. बिहार को एक रखना, सुरक्षित रखना और समृद्ध बनाना सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार और Narendra Modi के नेतृत्व में एनडीए ही कर सकती है.
अमित शाह ने कहा, “इस चुनाव में एनडीए का गठबंधन पांच पांडवों की तरह मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरा है. सभी पार्टियां एकजुट होकर जंगलराज को रोकने के लिए कटिबद्ध हैं.”
जनसभा में आए लोगों को जंगलराज की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में आए दिन बिहार में नरसंहार होते थे, हत्याएं होती थीं, अपहरण और फिरौती के उद्योग चलते थे और महिलाओं की अस्मिता भी लूटी जाती थी. अब वही जंगलराज वाले नए चेहरों के साथ, नए कपड़ों में और नए भेष में आ रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने अगर बिहार में कुछ किया है, तो वह घोटाला और भ्रष्टाचार है. चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला जैसे कई घोटाले सामने आए.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप इस बार एनडीए की Government बना दो, Government एक करोड़ युवाओं को Governmentी नौकरी और रोजगार देने का काम करेगी. 100 एमएसएमई पार्क और 50 हजार से ज्यादा कुटीर उद्योग लगाए जाएंगे और एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा.
–
एमएनपी/एसके/वीसी
You may also like

Kartik Purnima 2025 Daan : कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन करें इन 5 चीजों का दान, माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का होगा वास

काबुल में एक कप चाय बहुत महंगी पड़ी... तालिबान को लेकर पाकिस्तानी संसद में घमासान, इशाक डार का सेना और ISI पर बड़ा हमला

QUAD से भारत को बाहर करने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप? दिल्ली के बिना चीन पर लगाम लगा पाएगा अमेरिका? अब इस देश पर लगाया दांव

job news 2025: सहायक नगर नियोजक के पदों के लिए निकली इस भर्ती के लिए करें आवेदन, सैलेरी मिलेगी...

Kerala High Court On Muslim Marriage Registration: 'मुस्लिम पुरुष की दूसरी शादी के रजिस्ट्रेशन में पहली पत्नी से पूछा जाना चाहिए', केरल हाईकोर्ट का अहम फैसला




