Next Story
Newszop

लखनऊ बनेगा स्टार्टअप हब, जल्द बनेगा बायोटेक पार्क और साइंस म्यूजियम: डॉ. जितेंद्र सिंह

Send Push

Lucknow, 15 सितंबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में हुए सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि Lucknow जल्द ही एक स्टार्टअप हब बनेगा. यहां जल्दी बायोटेक पार्क और साइंस म्यूजियम भी बनाए जाएंगे.

Union Minister ने कहा कि वे हमेशा Chief Minister योगी आदित्यनाथ के स्नेह और सहयोग के पात्र रहे हैं और यूपी में किसी भी कार्यक्रम को लेकर वैज्ञानिकों को हमेशा Chief Minister का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा है. स्टार्टअप्स के मामले में जिस प्रकार हैदराबाद और दक्षिण India के शहर विकसित हुए हैं, वैसा ही पोटेंशियल Lucknow में भी मौजूद है. Lucknow से मिंट की गोली पूरी दुनिया को मिली और सीएम योगी के सहयोग से साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, जो पहले घाटे में था, अब दो साल में ही प्रॉफिट मेकिंग संस्थान बन गया है.

उन्होंने कहा कि 1977 में इसी यूपी से हिन्दुस्तान का पहला सोलर सेल बना था और अब Lucknow में नया बायोटेक्नोलॉजी पार्क और साइंस म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि Lucknow में स्थित देश का सबसे पुराना बॉटेनिकल गार्डन और वहां बना स्वास्तिक लोटस गार्डन, जिसमें दुनियाभर के कमल के फूल लगाए गए हैं, भविष्य में एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है.

जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि सीडीआई में कैंसर और फैटी लिवर पर दवाई खोजी गयी है. Lucknow केवल इमामबाड़ा और भूलभुलैया का शहर नहीं है. ये संस्थान भी Lucknow की पहचान हैं. इनके प्रॉडक्ट्स भी यहां की पहचान हैं. उन्होंने कहा कि एक नया बॉयोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल पार्क Lucknow में बनाने की योजना है. एक साइंस म्यूजियम भी यहां बनाएंगे. अब हम वन थीम वन वीक शुरू कर रहे हैं.

विकेटी/ पीएसके

Loving Newspoint? Download the app now