Lucknow, 15 सितंबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में हुए सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि Lucknow जल्द ही एक स्टार्टअप हब बनेगा. यहां जल्दी बायोटेक पार्क और साइंस म्यूजियम भी बनाए जाएंगे.
Union Minister ने कहा कि वे हमेशा Chief Minister योगी आदित्यनाथ के स्नेह और सहयोग के पात्र रहे हैं और यूपी में किसी भी कार्यक्रम को लेकर वैज्ञानिकों को हमेशा Chief Minister का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा है. स्टार्टअप्स के मामले में जिस प्रकार हैदराबाद और दक्षिण India के शहर विकसित हुए हैं, वैसा ही पोटेंशियल Lucknow में भी मौजूद है. Lucknow से मिंट की गोली पूरी दुनिया को मिली और सीएम योगी के सहयोग से साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, जो पहले घाटे में था, अब दो साल में ही प्रॉफिट मेकिंग संस्थान बन गया है.
उन्होंने कहा कि 1977 में इसी यूपी से हिन्दुस्तान का पहला सोलर सेल बना था और अब Lucknow में नया बायोटेक्नोलॉजी पार्क और साइंस म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि Lucknow में स्थित देश का सबसे पुराना बॉटेनिकल गार्डन और वहां बना स्वास्तिक लोटस गार्डन, जिसमें दुनियाभर के कमल के फूल लगाए गए हैं, भविष्य में एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है.
जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि सीडीआई में कैंसर और फैटी लिवर पर दवाई खोजी गयी है. Lucknow केवल इमामबाड़ा और भूलभुलैया का शहर नहीं है. ये संस्थान भी Lucknow की पहचान हैं. इनके प्रॉडक्ट्स भी यहां की पहचान हैं. उन्होंने कहा कि एक नया बॉयोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल पार्क Lucknow में बनाने की योजना है. एक साइंस म्यूजियम भी यहां बनाएंगे. अब हम वन थीम वन वीक शुरू कर रहे हैं.
–
विकेटी/ पीएसके
You may also like
अजीत राम वर्मा : क्रिस्टल साइंस में बढ़ाया भारत का गौरव, एक सलाह ने बदल दी थी जिंदगी
पर्यावरण और स्थिरता के प्रति बहुत समर्पित हैं किंग चार्ल्स तृतीय: पीएम मोदी
एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने रोकी तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा, महागठबंधन में शामिल करने की मांग
गौ संरक्षण के लिए सड़क पर उतरे कंप्यूटर बाबा, गायों को 'राजमाता' का दर्जा देने की मांग
जीएसटी रेट कट एक बहुत अच्छा कदम, पूरी व्यावसायिक प्रक्रिया को बनाएगा सरल : संजीव पुरी