Next Story
Newszop

बिहार: चोरी के दौरान चली गोली से चोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Send Push

भभुआ, 6 अगस्त . बिहार के कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में चोरी के दौरान कथित तौर पर गोली चलने से एक चोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पूरी घटना भगवानपुर थाना के राधा खाड़ गांव की बताई जा रही है. बताया गया कि Sunday देर रात चोरी की वारदात के दौरान गोली लगने से एक चोर की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया आशंका जताई गई कि उन्हीं के साथी चोरों द्वारा गोली चलाई गई, जो घर से भागने के क्रम में फायरिंग कर रहे थे.

घटना की सूचना मिलने के बाद भगवानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई थी. भगवानपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने Wednesday को बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक Sunday रात करीब दो बजे पांच से छह चोर आदित्य कुमार के घर में घुसकर चोरी की कोशिश कर रहे थे. आदित्य कुमार बाहर रहते हैं. शोर सुनकर आसपास के लोग जग गए. खुद को फंसता देख चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई.

कहा जा रहा है कि इसी फायरिंग के दौरान एक गोली एक चोर के सिर में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अन्य चोर फरार हो गए. मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है. उसके हाथ पर टैटू है और उसने लाल रंग की शर्ट और हाफ पैंट पहनी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जांच के लिए डॉग स्क्वॉड एवं तकनीकी सेल की टीम को भी बुलाया गया है. मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को भी खबर दी गई है.

एमएनपी/डीएससी

The post बिहार: चोरी के दौरान चली गोली से चोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now