चेन्नई, 10 जुलाई . मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में 4 टोल प्लाजा पर सरकारी बसों के प्रवेश पर लगी रोक को अस्थायी रूप से हटा दिया है. यह नया आदेश 31 जुलाई तक लागू रहेगा. पहले कोर्ट ने बकाया टोल भुगतान के कारण सरकारी बसों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया था.
पहले कोर्ट ने 276 करोड़ रुपये के बकाया टोल टैक्स के कारण काप्पलूर, चट्टई पुदुर, नंगुनेरी और एक अन्य टोल प्लाजा पर सरकारी बसों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया था. Thursday को जस्टिस आनंद वेंकटेश ने State government की ओर से दायर एक समीक्षा याचिका पर सुनवाई की.
अतिरिक्त महाधिवक्ता रविंद्रन ने कोर्ट को बताया कि परिवहन विभाग के सचिव और टोल प्लाजा प्रबंधन कंपनियों के बीच इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि बकाया भुगतान के मामले को सुलझाने तक रोक को हटाया जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो.
State government ने तर्क दिया कि टोल प्लाजा पर सरकारी बसों की रोक से यात्रियों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भारी असुविधा हो रही थी. जस्टिस आनंद वेंकटेश ने सरकार की दलील को स्वीकार करते हुए पिछले आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि 31 जुलाई तक सरकारी बसें इन टोल प्लाजा से गुजर सकेंगी.
साथ ही, कोर्ट ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि वह टोल प्रबंधन कंपनियों के साथ जल्द से जल्द बकाया भुगतान का मसला सुलझाए. इस फैसले से दक्षिणी तमिलनाडु के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, जो सरकारी बसों पर निर्भर हैं. पहले के आदेश में कोर्ट ने बकाया टोल राशि को लेकर सख्त रुख अपनाया था.
State government की ओर से संचालित बसें इन टोल प्लाजा से मुफ्त में गुजर रही थीं, जिसके कारण टोल प्रबंधन कंपनियों ने भुगतान की मांग की थी. मामला कोर्ट तक पहुंचा, और बकाया राशि न चुकाने पर रोक का आदेश जारी हुआ था. अब सरकार और टोल कंपनियों के बीच चल रही बातचीत से इस विवाद के जल्द सुलझने की उम्मीद है.
कोर्ट ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह इस अवधि में टोल भुगतान का स्थायी समाधान निकाले, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न आए.
–
वीकेयू/केआर
The post दक्षिणी तमिलनाडु के 4 टोल प्लाजा पर सरकारी बसों का प्रवेश था बैन, मद्रास हाईकोर्ट ने रोक हटाई first appeared on indias news.
You may also like
SL vs BAN 1st T20: श्रीलंका ने पहले टी20 में कुसल मेंडिस के 73 रन और निसांका की तेज़ शुरुआत के दम पर बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
उत्तर प्रदेश: महराजगंज में सावन की तैयारियां पूरी, नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
गणेशोत्सव 'महाराष्ट्र का राजकीय उत्सव' घोषित, मंत्री आशीष शेलार ने जताई खुशी
अजमेर शरीफ की दरगाह में क्यों नहीं टिक पाते जिन्न और प्रेत ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे दरगाह के डरावने हिस्से
अवैध शिकार एवं खरीदी बिक्री में संलिप्त गिरोह के छह आरोपित गिरफ्तार