Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में Thursday को युवा मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं ने मतदान को गर्व, जिम्मेदारी और बेहतर भविष्य की उम्मीद से जुड़ा क्षण बताया. साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने किन मुद्दों पर वोट दिया.
Patna के एक बूथ पर पहली बार वोट देने वाली शीतल ने मतदान केंद्र से बाहर आते हुए से कहा, “हां, यह मेरा पहला वोट है और वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह मेरे लिए गर्व का पल है.”
सारण में पहली बार मतदान करने आए एक युवा मतदाता ने कहा कि वे इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने बताया, “पहले थोड़ा नर्वस था कि प्रक्रिया कैसे होगी, लेकिन वोट डालने के बाद बहुत गर्व महसूस हुआ. मैं चाहता हूं कि बिहार के नेता शिक्षा और विकास पर ज्यादा ध्यान दें. बाहर के राज्यों में बिहार को अक्सर गलत नजर से देखा जाता है. अब इसे बदलना चाहिए.”
शेखपुरा में पहली बार वोट डालने पहुंचे एक युवा मतदाता ने कहा, “यह मेरा पहला अनुभव है और काफी अच्छा लगा. मैंने इस उम्मीद में वोट किया है कि आने वाले समय में सही मायने में विकास हो. शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में सुधार बहुत जरूरी है.”
एक अन्य मतदाता ने स्थानीय चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, “यहां बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. शिक्षा व्यवस्था भी मजबूत होनी चाहिए. अगर नेता स्थानीय विकास पर ध्यान दें और रोजगार के अवसर बढ़ाएं तो लोगों को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा.”
मतदान के दौरान एक और युवा मतदाता ने कहा, “बिहार में बदलाव हो, नई Government बने. रोजगार और विकास आए. यहां रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है.”
सीतामढ़ी की मतदाता इश्रत ने शिक्षा व्यवस्था की कमियों का मुद्दा उठाते हुए कहा, “सबसे बड़ी समस्या शिक्षा है. Governmentी स्कूलों में पढ़ाई सही से नहीं होती. किताबें मिल जाती हैं, लेकिन क्लासेज अक्सर नहीं लगतीं.”
मुजफ्फरपुर की पहली बार वोट देने वाली अमीदा ने कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए मतदान किया है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

Cobra Snake: 16 फीट लंबा किंग कोबरा निगल रहा था छोटा सांप, घर के मालिक ने देखा तो लगा दी कुंडी, फिर क्या हुआ?

Bigg Boss 19 Live: अमल का अब नाम भी लेने से परहेज कर रहीं तान्या, नीलम बोलीं- मुझे छोटी कुनिका बना दिया

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, नोएडा के लाल ने 32 की उम्र में अमेरिका में ली अंतिम सांस

युवाओं को ज्ञान और डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाना सतत भविष्य की कुंजीः डॉ. जितेन्द्र सिंह

चुनावी फर्जीवाड़े के खिलाफ 8 नवंबर को सभी राज्यों में होंगे कार्यक्रम : वेणुगोपाल




