New Delhi, 30 अक्टूबर . हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर अपनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन एक अच्छे कलाकार होने के साथ वे फैमिली मैन भी हैं.
अनुपम को जब भी समय मिलता है, वे अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं और खासकर अपने भाई राजू खेर के साथ उनका रिश्ता बहुत अच्छा है. अब अनुपम खेर ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने और भाई राजू के रिश्ते पर खुलकर बात कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक पुराने पॉडकास्ट का छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे भाइयों के रिश्तों पर बात कर रहे हैं. अनुपम बताते हैं कि हमेशा इस बात को याद रखना चाहिए कि आपने अपने भाई-बहनों के साथ पूरा बचपन और जवानी बिताई है, अगर वे पल और प्यार याद है तो कभी भी किसी के बीच झगड़ा नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा, “राजू को कभी मेरी सक्सेस से जलन नहीं हुई और मैंने कभी राजू को कम नहीं समझा. वह मेरा भाई है, जब मैं घर से बाहर होता था तो वह मां का और बाकी लोगों का ख्याल रखता था. हमारे परिवार में लड़ाई जैसा कुछ नहीं है और मैं राजू से बात किए 1 घंटा भी नहीं रह सकता हूं.”
अनुपम खेर ने किरण खेर का जिक्र करते हुए बताया कि किरण ने कभी सवाल नहीं किया कि भाई पर पैसे क्यों खर्च कर रहे हो, क्योंकि परेशानी वहीं से शुरू होती है. उन्होंने कहा, “ये देखकर दुख होता है कि दो भाई जमीन के लिए लड़ रहे हैं, एक दूसरे को मार रहे हैं.”
बता दें कि अनुपम खेर और राजू खेर दोनों ने ही फिल्मों में काम किया, लेकिन राजू खेर कुछ ही फिल्मों में नजर आए और अनुपम खेर का करियर आज भी ऊंचाइयां छू रहा है. अनुपम का ये भी कहना है कि राजू के सपोर्ट और हौंसले की वजह से ही वे तरक्की कर पा रहे हैं, क्योंकि वह घर पर इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं.
अब अनुपम खेर को जब भी समय मिलता है, वे अपनी मां दुलारी देवी और भाई राजू के साथ समय बिताते हैं. एक्टर अपनी मां दुलारी देवी के साथ की गई बातचीत की वीडियो भी social media पर डालते हैं. फैंस भी दुलारी की बातों को खूब पसंद करते हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like
 - कचहरी से बहिष्कृत अधिवक्ता को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के साथ हाथापाई, जल्द होगी कार्रवाई : एडीसीपी
 - झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक तीन नवंबर को
 - ऊंटˈ पर कितने लोग थे, पैर देख बता देते थे. एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के﹒
 - चित्रकूट के चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता को उच्च न्यायालय से मिली क्लीन चिट
 - सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर कठपुतली नाटक 'हिन्द के सरदार' का प्रदर्शन




