Next Story
Newszop

उत्तराखंड पंचायत चुनाव : प्रथम चरण के लिए 89 पोलिंग पार्टियां रवाना

Send Push

चमोली, 22 जुलाई . उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का Tuesday को आखिरी दिन रहा. पहले चरण में चमोली के ज्योर्तिमठ, नारायणबगड़, थराली और देवाल ब्लॉक में 24 जुलाई को मतदान होगा. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए 89 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को होने वाले प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया के तहत Tuesday को ज्योर्तिमठ, नारायणबगड़, थराली और देवाल ब्लॉकों से 89 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं, जबकि शेष 164 पोलिंग पार्टियां Wednesday को मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगी.

चमोली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 24 जुलाई को कुल 258 मतदान स्थलों पर मतदान किया जाएगा. जनपद में सुचारु और निर्बाध चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसके तहत Tuesday को ज्योर्तिमठ, नारायणबगड़, थराली और देवाल ब्लॉकों के 89 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालयों से रवाना हो गईं.

जनपद में बारिश और आपदा की स्थिति को देखते हुए सभी पोलिंग पार्टियों के साथ एसडीआरएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.

जिले में द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा, जिसके लिए 26 और 27 जुलाई को पोलिंग पार्टियां विकास खंड मुख्यालयों से रवाना होंगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने पंचायत चुनाव के लिए जिले में सभी तैयारियों के पुख्ता होने की जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया को सुचारू और निर्बाध रूप से पूर्ण करवाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 जुलाई को जनपद में होने वाले मतदान के लिए Tuesday को 89 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया. अभी 164 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा.”

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 49 विकास खंडों में 24 जुलाई को मतदान संपन्न होगा. वहीं, दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होगा. इसके बाद 31 जुलाई को मतगणना करके नतीजे घोषित किए जाएंगे.

एससीएच/एबीएम

The post उत्तराखंड पंचायत चुनाव : प्रथम चरण के लिए 89 पोलिंग पार्टियां रवाना appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now