Ahmedabad, 4 अक्टूबर . भारत-वेस्टइंडीज के बीच Ahmedabad में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. Saturday को फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट करने Narendra Modi स्टेडियम पहुंचे. फैंस का मानना है कि टीम इंडिया तीसरे ही दिन मुकाबले को अपने नाम कर लेगी.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच इस मुकाबले को देखने स्टेडियम पहुंचीं साइना ने से कहा, “मुझे यकीन है कि India इस मैच को आसानी से जीतेगा. India शानदार फॉर्म में है. मुझे खुशी है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत रही है. इस सीरीज में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल से काफी उम्मीदें हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव से आशा है.”
नवीन ने कहा, “मैं पूरी भारतीय टीम को पसंद करता हूं. टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. तीन भारतीय खिलाड़ियों ने पहली पारी में शतक जड़े हैं. गेंदबाज भी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में तीसरे ही दिन मैच खत्म होने की उम्मीद है.”
India को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे एक नन्हे फैन ने कहा, “जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में जल्द ऑलआउट हो गई. इसके बाद केएल राहुल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. मैं जडेजा को देखने के लिए यहां आया हूं. वाशिंगटन सुंदर ने भी इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. हम वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे.”
एक अन्य फैन ने कहा, “हमारे पास शानदार लीड है. उम्मीद है कि तीसरे ही दिन यह मैच खत्म हो जाएगा. निश्चित रूप से दबाव वेस्टइंडीज पर होगा.”
वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 162 रन पर समेटने के बाद India ने अपनी पहली पारी 448/5 के स्कोर पर घोषित की. इसी के साथ टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 286 रन की बढ़त हासिल की. मेजबान टीम की ओर से केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (104) ने शतकीय पारियां खेलीं. मुकाबले के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी है.
–
आरएसजी
You may also like
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी` है लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम` रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों` की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
राशिफल 6 अक्टूबर 2025: आज का दिन और राशि अनुसार विशेष संकेत
सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में आज भी जीवंत है पांडवों-कौरवों की लोकगाथा, अष्टमी से दीपावली तक गूंजते हैं हूलक-दमोनू