गुवाहाटी, 9 मई असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को घोषणा की कि पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा.
सरमा ने कहा, “कल असम में मौजूदा सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. हालांकि, इस अवसर पर कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा. आधिकारिक कार्यक्रम के तौर पर केवल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.” इससे पहले, सीएम ने यह भी कहा कि असम शनिवार से बिहू त्योहार मनाना बंद कर देगा. उन्होंने इस संबंध में बिहू समितियों से अपील भी की.
सरमा ने कहा, “पिछले एक महीने में, हमने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे असम में बिहू को खुशी से मनाया है. मैं सभी को उनकी उत्साही भागीदारी और योगदान के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, अब इस त्यौहारी सीजन को समाप्त करने का समय आ गया है. मैं विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि 10 मई से आगे के सभी शेष बिहू समारोह कृपया रद्द कर दिए जाएं. आइए हम इस जीवंत उत्सव को उसी एकता और भावना के साथ एक शानदार समापन पर लाएं, जिस तरह से इसे मनाया गया था.”
बता दें कि पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत के हवाई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव और बढ़ गया.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम मीडिया को संबोधित करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के अनुसार, गुरुवार देर रात और शुक्रवार की सुबह के बीच, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 36 स्थानों पर भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए 300 से 400 तुर्की-निर्मित ड्रोन लॉन्च किए.
–
एससीएच/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
जयपुर में छात्रा ने पेंटिंग के जरिए पहलगाम से लेकर भारत के न्याय तक समझाया
मानो या न मानो… राजस्थान का एक ऐसा हिल स्टेशन जिसके के आगे शिमला मनाली भी है फेल, खूबसूरती देखते ही खुश हो जाएगा दिल
Delhi most expensive House : दिल्ली में अरबपति लोगों का इलाका, 800 करोड़ तक है घरों की कीमत
आंखों के लिए रामबाण है ये फूड्स, रोजाना सेवन करने से कभी नहीं लगाना पड़ेगा चश्मा.. जानिए क्यों? ˠ
ज्यादा चीनी खाना शरीर के लिए है हानिकारक.. हो सकती हैं यह बीमारियां ˠ