ग्रेटर नोएडा, 12 मई . पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, शिखर धवन और श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान सहित कई बड़े खिलाड़ी इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) में खेलते नजर आएंगे.
यह टूर्नामेंट 27 मई से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा. इसका फाइनल मैच 5 जून को होगा.
इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी शामिल हैं.
भारतीय टीम “इंडियन वॉरियर्स” की ओर से पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी खेलेंगे. दोनों ही खिलाड़ी पेसर हैं. इसके अलावा पांच और टीमें होंगी, जिसमें अफ्रीकन लॉयंस, ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम), यूरो ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स और एशियन एवेंजर्स शामिल हैं. टूर्नामेंट के नाम के अनुरूप ये छह टीमें छह अलग-अलग महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करेंगी.
आईएलसी के निदेशक गौरव कमल ने कहा, “ये महान खिलाड़ी वर्षों से हमें रोमांचित करते आए हैं, और अब फिर से मैदान पर जलवा दिखाने लौट रहे हैं. यह टूर्नामेंट उनके योगदान को सम्मान देने और क्रिकेट के जश्न का माध्यम है, जो पूरी दुनिया को जोड़ता है. इस प्रतियोगिता में छह महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती टीमें आपस में खेलेंगी जो इसको वास्तव में वैश्विक क्रिकेट प्रतियोगिता के तौर पर स्थापित करती हैं.”
आईएलसी के एक और निदेशक मनीष भट्ट ने कहा, “हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब शिखर धवन की आकर्षक बल्लेबाजी और सुरेश रैना के तेज तर्रार शॉट्स एक साथ मैदान में दिखाई देंगे. उनकी जोड़ी हर मैच को रोमांचक बनाएगी और नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी.”
इस प्रतियोगिता में 6 महाद्वीपों की 6 टीमें, और कुल 18 मुकाबले होंगे. इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप क्रिकेट के रोमांच को एक नए स्तर तक ले जाने का वादा करती है.
–
एएस/
You may also like
राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सतर्कता बढ़ी, स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट फिर से शुरू
नैनीताल में तीन दिन बाद फिर बारिश, येलो अलर्ट
रफ्तार का कहर, ब्रेक फेल हाेने के बाद बस ने 8 गाड़ियों को टक्कर मारी, एक की माैत
विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, “एक युग का अंत हुआ लेकिन…”
भारत में छोटे प्राइवेट एयरपोर्ट का पूंजीगत व्यय अगले तीन वित्त वर्षों में 50-60 प्रतिशत बढ़ेगा : क्रिसिल